Advertisement

क्राइम न्यूज़

बिजनेसमैन से कहा- हम तेरा घर जानते हैं, 1 करोड़ दे, नहीं तो मार देंगे गोली

प्रवीण कुमार
  • 26 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • 1/5

एक स्टील व्यापारी से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई तो पुलिस ने इसे मामले में केस दर्ज कर दो बदमाशों को पकड़ा. बदमाशों ने व्यापारी को धमकी दी थी कि एक करोड़ रुपये दो, नहीं तो गोली मार देंगे. (हिसार से प्रवीण कुमार की रिपोर्ट)

  • 2/5

बिजनेसमैन प्रवीण गर्ग ने हांसी पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें फिरौती मांगने वाले ने मोबाइल फोन पर व्यापारी से कहा कि वह उनका घर जनता है इसलिए भलाई इसी में है कि तुम मुझे एक करोड़ रुपये दे दो, नहीं तो तुम्हें गोली से उड़ा दूंगा.

  • 3/5

हांसी के एसपी लोकेद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने फिरौती मांगने के मामले में मुख्य आरोपी विक्रम राठी व उसके सहयोगी विनीत को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
  • 4/5

पुलिस ने दोनों को साइबर सेल की मदद से पकड़ा है. दोनों आरोपियों के खिलाफ रेप और अन्य धाराओं के मुकदमे दर्ज है.

  • 5/5

एसपी ने आगे बताया कि दोनों की दोस्ती थी और दोनों शराब पीते थे. विक्रम पर तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा जहां से पुलिस पूछताछ के लिए अदालत से रिमांड की मांग करेगी.

Advertisement
Advertisement