Advertisement

क्राइम न्यूज़

अवैध संबंधों के बाद प्रेमी को करने लगी परेशान, स‍िरफ‍िरे आश‍िक ने प्रेम‍िका-सहेली को मरवाया

पंकज खेळकर
  • पुणे ,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST
  • 1/7

पुणे जिले के बारामती में एक शख्स ने एक्सीडेंट का बहाना करके अपनी प्रेमिका समेत उसकी सहेली को मौत के घाट उतार द‍िया. बताया जा रहा है कि प्रेमिका इस स‍िरफिरे आशिक के परिवार वालों को परेशान कर रही थी, जिससे छुटकारा पाने के लिए अपनी दोस्त की मदद से महिला समेत उसकी सहेली का एक्सीडेंट करवाकर मौत के घाट उतारा. 

  • 2/7

हादसे में दोनों महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह सनसनीखेज मामला जेजुरी पोलीस थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर ल‍िया है.

  • 3/7

बारामती के पास निरा गांव में 1 अप्रैल को एक दुर्घटना हुई. एक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार ने मॉर्निंग वॉक के लिए निकली दो महिलाओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई थीं. हादसे में दोनों महिलाओं की उपचार के दौरान मौत हुई थी. इस दुर्घटना की पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. 
 

Advertisement
  • 4/7

जेजुरी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सुनील महाडिक ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर हुई एक महिला के साथ आरोपी किरण जेधे के अनैतिक संबंध थे और यह महिला किरण जेधे के घरवालों को परेशान कर रही थी. बस इसी कारण इस महिला को  सबक सिखाने के लिए आरोपी किरण ने प्लान बनाया. उसने दौंड तालुका के गोपालवाड़ी गांव के रहने वाले एक 23 वर्षीय ड्राइवर संकेत होले को इस महिला का काम तमाम करने की जिम्मेदारी सौंप दी.

  • 5/7

संकेत होले एक क्र‍िम‍िनल है. कई मामलों में पुलिस से बचने के लिए किरण उसे आश्रय देता था, इसलिए दोनों में करीबी दोस्ती हो गई थी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए किरण जेधे ने उसे दौंड में एक होटल बनवाने के लिए पैसों की मदद का भरोसा दिया था इसलिए संकेत होले स्विफ्ट कार लेकर निरा पहुंचा. 

  • 6/7

1 अप्रैल को सुबह-सुबह ये महिला और उसकी सहेली मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी, तभी इस स्विफ्ट कार ने उन्हें कुचला. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों महिलाएं बेहोश हो गईं. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू कर दी, तब ड्राइवर संकेत और उसे गाइडेंस करने वाले क‍िरण जेधे के बीच मोबाइल पर होने वाली बातचीत का पता चला.

Advertisement
  • 7/7

दोनों से पूछताछ करने के बाद इस घटना का मास्टरमाइंड किरण जेधे का नाम सामने आया. पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो सामने आया कि किरण और मृतक महिला के बीच  पिछले 2 साल से अनैतिक संबंध थे और यह महिला किरण के घरवालों को परेशान कर रही थी. इसलिए इस महिला को मारने की साजिश किरण ने रची थी. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
Advertisement