Advertisement

क्राइम न्यूज़

घर में अकेली महिला ने प्रेमी को बुलाया, अचानक आया पति, आपत्तिजनक हालत में देख उठाया खतरनाक कदम

रंजीत कुमार सिंह
  • कानपुर,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • 1/5

यूपी के कानपुर देहात में दो सगे भाइयों ने व्यक्ति की ईंट पत्थरों से मारकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं, हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के भेज जांच की जा रही है. जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान हो गई.

  • 2/5

बताया जा रहा है कि हत्या की वजह अवैध संबंध निकलकर सामने आ रहा है. पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्तिथि में देख लिया. इसके बाद पति ने जो किया उससे सभी हैरान रह गए. पति ने अपने भाई के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी.

  • 3/5

ये मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नार खास गांव का है. जहां रामबाबू की पत्नी के अवैध संबंध बदन सिंह नाम के व्यक्ति से थे. काफी सालों से चोरी छिपे से उनके अवैध संबंध चल रहे थे. बीती रात रामबाबू के घर में कोई नहीं था और उसकी पत्नी घर में अकेली थी. ये मौका देख रामबाबू की पत्नी ने अपने प्रेमी को बुलाया तो वह उसके घर चला गया.

Advertisement
  • 4/5

थोड़ी देर बाद रामबाबू भी अचानक घर आ गया और अपनी पत्नी और बदन सिंह को आपत्तिजनक स्तिथि में देखकर वो आग बबूला हो गया. रामबाबू ने अपने भाई श्यामबाबू के साथ मिलकर बदन सिंह की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है. शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • 5/5

एडिशनल एसपी घनश्याम तिवारी का कहना है कि थाना रसूलाबाद के लक्ष्मणपुर गांव के बाहर एक इक्कीस वर्षीय युवक का शव मिला है. सिर और गले में चोट के निशान मिले हैं. इसमें दूसरे गांव की महिला से प्रेम संबंध की बात सामने आई है. हालांकि, अभी तहरीर नहीं मिली फिर भी इसमें जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement