Advertisement

क्राइम न्यूज़

UP: पिता की लाश के लिए बीच चौराहे पर भाई बहनों में मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST
  • 1/6

कानपुर से एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह लड़ाई अंतिम संस्कार करने को लेकर हुई. घर के मुखिया की मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार कौन करेगा इस बात को लेकर भाई, बहन और घर का दामाद आपस में भिड़ गए. 

  • 2/6

यह मामला कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र का है. गुरुवार को पिता के अंतिम संस्कार को लेकर परिवार में कहासुनी हुई. धीरे-धीरे मृत बुजुर्ग के बेटों और दामाद के बीच विवाद बढ़ गया. फिर देखते ही देखते बीच चौराहे पर मारपीट शुरू हो गई. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.  

  • 3/6

बताया जा रहा है कि 85 साल के रामप्रसाद कैंसर से दो वर्षों से बीमार चल रहे थे. दोनों बेटे उन पर ध्यान नहीं दे रहे थे. जिसकी वजह से वो अपनी बेटी कमलेश कुमारी के पास रहने लगे थे. उन्होंने अपनी सारी जमीन भी बेटी के नाम कर दी थी. जिसकी वजह से उनके दोनों बेटे काफी नाराज थे. 

Advertisement
  • 4/6

शुक्रवार की सुबह  रामप्रसाद की मौत हो गई फिर बेटी और नाती उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शव गंगा जी ले जा रहे थे. आरोप है कि रास्ते में उसके दोनों भाइयो ने लाश छीनने की कोशिश की. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. 

  • 5/6

विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मारपीट कर रहे लोगों को कोतवाली ले आई. इस बीच चालक ट्रैक्टर पर रखा शव लेकर कोतवाली पहुंच गया. पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा कर मामले को शांत कराया. 

  • 6/6

इस मामले पर बिल्हौर सीओ राजेश कुमार का कहना है कि भाई बहनों में अंतिम संस्कार करने को लेकर मारपीट हुई थी. विवाद कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवा दिया गया है.  तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement