मध्य प्रदेश के सागर जिले से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले लोग प्रेमी और प्रेमिका के परिजन हैं. इस लड़ाई में दोनों पक्ष के महिला और पुरुष शामिल थे. पुलिस थाने के सामने हुई इस मारपीट को रोकने के लिए पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दरअसल यह मामला रहली के रहने वाले एक युवक का अपने रिश्तेदार की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले दोनों ने घर से भागकर शादी की थी. फिर दोनों के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. गांव वापस आने के बाद प्रेमी जोड़ा अपनी शादी की जानकारी देने पुलिस थाने पहुंच गया. बस इसकी भनक दोनों के परिजनों को लग गई.
दोनों पक्षों के लोग भी थाने पहुंच गए. प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को देखते ही उसे पीटना शुरू कर दिया. प्रेमी को पिटता देख उसके परिजन भी उसे बचाने के लिए कूद पड़े और दोनों के परिजनों में मारपीट शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया.
आपस में रिश्तेदार होने के चलते दोनों के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. शादी के बाद प्रेमिका के घर वाले दोनों के साथ देख आग बबूला हो गए और देखते ही देखते दोनों के पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. किसी तरह से पुलिस ने मामले को शांत कराया.
एसडीओपी अनुराग पांड ने बताया कि आपस में रिश्तेदार होने के चलते दोनों के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. शादी के बाद प्रेमिका के घर वाले दोनों के साथ देख आग बबूला हो गए और देखते ही देखते दोनों के पक्षों में मारपीट शुरू गई.