Advertisement

क्राइम न्यूज़

दूसरे को फंसाने के लिए पुलिस चौकी में हंगामा कर वीडियो किया वायरल, खुद पर क‍िए थे ब्लेड से वार

संजीव शर्मा
  • ब‍िजनौर ,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST
  • 1/5

यूपी के बिजनौर में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक घायल अवस्था में पुलिस चौकी में खड़ा होकर चिल्ला रहा है. वीडियो में युवक बता रहा है कि उस पर हमला हुआ है और वो अपनी शिकायत दर्ज कराने आया है लेकिन पुलिस चौकी में कोई पुलिस वाला नहीं है.

  • 2/5

युवक वीडियो में दिखाता है कि पूरी पुलिस चौकी खाली है. वीडियो में युवक के साथ उसकी पत्नी और बच्चा भी है. इस वीडियो के वायरल होने पर बिजनौर पुलिस हरकत में आई और उसने मामले की जांच शुरू की.

  • 3/5

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा युवक मोहित शराबी प्रवृत‍ि का है. उसने गांव के कुछ लोगों को फंसाने के लिये खुद ही अपने आपको ब्लेड मारकर घायल किया और चौकी पर आकर वीडियो बनाया.

Advertisement
  • 4/5

उन्होंने कहा कि उस समय चौकी का स्टाफ नदी में डूबे कुछ लोगों को बचाने के लिये गया हुआ था. उन्होंने बताया कि मोहित का गांव के ही खजान सिंह से, जो एक ही ब‍िरादरी के हैं, कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया था.

  • 5/5

इस मामले में मोहित के खिलाफ शिकायत आई थी जिसकी जांच चल रही है. इसी के विरोध में मोहित ने खजान सिंह ओर उनके साथियों को फंसाने के लिए शरीर पर खुद ब्लेड से निशान बनाकर चौकी पर जाकर ड्रामा किया और उसका वीडियो वायरल कर दिया. अब इस पूरे मामले की जांच सीओ को सौंप दी गई है.
 

Advertisement
Advertisement