एसीसी प्लांट के मुख्य द्वार पर नियोजन की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच सोमवार को जमकर बवाल हुआ. पुलिस के लाठीचार्ज पर गुस्साए ग्रामीणों ने न सिर्फ पुलिस पर पत्थरबाजी की बल्कि एसीसी प्लांट के भीतर भी पत्थरों की बौछार कर दी, जिसके बाद ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. इस बवाल में एसडीएम सहित कई लोग घायल बताए जा रहे है. फिलहाल पुलिस ने एसीसी प्लांट के आसपास धारा 144 लगा दी है. यह मामला धनबाद के सिंदरी का है.
(इनपुट-सिथुन मोदक)
सिंदरी स्थित एसीसी प्लांट के मुख्य द्वार पर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सैकड़ों ग्रामीण नियोजन सहित कई मांगों को लेकर सोमवार धरना दे रहे थे. प्लांट के मुख्य द्वार पर ग्रामीणों की इस विशाल धरना की सूचना पर धनबाद के एसडीएम सुरेंद्र कुमार और सिंदरी डीएसपी दलबल के साथ पहुंचे. ताकि ग्रामीणों की मांगों को सुनकर उचित कार्रवाई की जा सके.
प्लांट के मुख्य द्वार पर ही एसडीएम धनबाद की अध्यक्षता में ग्रामीणों की मांगों पर एक बैठक शुरू हुई. जिसमें धरना दे रहे तमाम ग्रामीणों के साथ एसीसी प्लांट के प्रबंधन भी शामिल थे. बैठक में लगभग सहमति बन ही चुकी थी, तभी किसी बात को लेकर ग्रामीण और प्लांट प्रबंधन के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला बिगड़ने लगा.
मौके पर मौजूद एसडीएम और सिंदरी डीएसपी ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता गया. पुलिस ने ग्रामीणों को हटाने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया. इसके बाद ग्रामीण आगबबूला हो उठे और ग्रामीणों को लगने लगा कि पुलिस भी प्लांट प्रबंधन का साथ दे रही है. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और समय के साथ ग्रामीणों की यह पत्थरबाजी बढ़ती गई.
ग्रामीणों ने सामने आईं पुलिस की गाड़ियों, पुलिस बल और एसडीएम धनबाद पर भी पत्थरों से हमला बोल दिया. जिसमें एसडीएम धनबाद को हल्की चोट भी आई. इसके बाद ग्रामीण एसीसी प्लांट के मुख्य द्वार पर खड़े होकर प्लांट के अंदर पत्थर फेंकने लगे. पुलिस ने मामला शांत कराने और भीड़ को वहां से हटाने के लिए हवाई फायरिंग की.
वहीं इस संबंध में धनबाद एसडीएम ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि माहौल खराब करने वाले किसी शख्स को भी बख्शा नहीं जाएगा. प्लांट के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. फिलहाल घटनास्थल से तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है.