देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में रहने की अपील भी कर रही है. वहीं, कई प्रदेशों में थूकने और बगैर मास्क निकलने पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है. लेकिन इन नियमों के नाम पर अवैध वसूली और रिश्वखोरी के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से आया है, जिसमें रिश्वतखोरी से ज्यादा रिश्वत लेने के तरीके के चर्चे हो रहे हैं.
(इनपुट- प्रशांत पाठक)
मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है. जहां मास्क की चेकिंग के नाम पर एक पीआरडी जवान का कुछ युवकों से रिश्वत लेने का वीडियो हुआ है. वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस की सहायता के लिए लगाए गए पीआरडी जवान दो युवकों को रोककर उनसे मास्क न लगाए होने के नाम पर रिश्वत लेते नजर आ रहा हैं. पीआरडी जवान का दोनों युवकों से रिश्वत लेने का तरीका भी अपने आप में अलग है.
शहर के कोतवाली के नुमाइश चौराहे के यातायात बूथ पर सोमवार को हुए इस वाकये का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि पीआरडी जवान दो युवकों को रोकता है. पीआरडी जवान पहले मास्क ना लगाए हुए युवकों को धमकाता है. फिर धीरे से बाइक पर एक डायरी छोड़कर युवकों से डायरी में रिश्वत रखवाता है. वीडियो में युवक पीआरडी जवान द्वारा उसकी बाइक पर रखी गई डायरी जैसी चीज में नोट रखते नजर आ रहा है.
एएसपी हरदोई अनिल यादव ने बताया कि नुमाइश चौराहे का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दो व्यक्तियों से मास्क लगाने के लिए एक पीआरडी जवान द्वारा पैसे लेने की बात सामने में आई है. इस बारे में एसपी द्वारा संबंधित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के एसएचओ कोतवाली को निर्देश दिया गया है. जल्द ही इनके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी.
एएसपी हरदोई का ये भी कहना है कि आगे इस तरह की और शिकायत आती है तो उसमें भी एक्शन लिया जाएगा. इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस यातायात बूथ पर तैनात सभी लोगों की भूमिका की जांच भी की जा रही है.