Advertisement

क्राइम न्यूज़

बिहार: कोचिंग छात्राओं के साथ मनचलों की अश्लील हरकत, कई राउंड फायरिंग

जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST
  • 1/6

बिहार के समस्तीपुर में छात्राओं के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर जमकर लाठी डंडे चले. यह घटना उस समय हुई जब कोचिंग से निकलने के दौरान छात्राओं के साथ मौके पर मौजूद युवकों ने अश्लील हरकत की. 

  • 2/6

आरोप है कि इस मारपीट में छात्राओं को चोट आई है और कोचिंग सेंटर में भी  जमकर तोड़फोड़ हुई. यहां पर पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि पुलिस को मनचलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की जरूरत है. इन बदामों पर अटेम्ट टू मर्डर केस लगना चाहिए.  

  • 3/6

छात्राओं का है कि पिछले काफी दिनों से इन मनचलों की हरकतों को नजरअंदाज किया जा रहा था. लेकिन मंगलवार को  इन लोगों ने हदें पार कर दीं तो परिजनों से छात्राओं ने शिकायत की. इसके बाद कोचिंग के आसपास का पूरा इलाका युद्ध के मैदान में बदल गया. 

Advertisement
  • 4/6

इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई और पुलिस को हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल पूरे इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल बना हुआ है. छात्राओं का कहना है कि इन मनचलों ने छेड़खानी साथ कोचिंग सेंटर में घुसकर उनके साथ मारपीट भी की.  

  • 5/6

छात्राओं का आरोप है कई बार सूचना देने के बाद भी समय पर पुलिस नहीं पहुंची. इस हंगामें के दौरान घंटों ट्रैफिक बाधित रहा. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. 

  • 6/6

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और छात्र छात्राओं को समझा-बुझाकर घर भेजा. इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन लिया जा रहा हैं और एफआईआर दर्ज कर उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement