Advertisement

क्राइम न्यूज़

UP: इंस्पेक्टर ने सरेआम युवक को लाठी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

नाह‍िद अंसारी
  • महोबा,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां पर एक दरोगा एक युवक को सरेआम डंडे से पीट रहा है. पुलिस की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

  • 2/5

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. लेकिन दरोगा पर एक्शन लेने पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. 

  • 3/5

बताया जा रहा है कि महोबा के मदन सागर पर्यटन स्थल पर कुछ युवक आपस में मारपीट कर रहे थे. इसकी सूचना थाना कोतवाली में तैनात दरोगा सुल्तान खान को लगी और वो मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मारपीट कर रहे युवकों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर दीं. 

Advertisement
  • 4/5

वीडियो वायरल होने के मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर एसआई मोहम्मद सुलतान को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच सीओ कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह को सौंपी गई है.  

  • 5/5

एसपी की इस कार्रवाई से वर्दी का रौब दिखाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई. लेकिन कोई भी इस पर खुलकर बात करने को तैयार नहीं है. 

Advertisement
Advertisement