बिहार के बक्सर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर सर्कल ऑफिसर अनिल कुमार ने एक लड़की के साथ बदसलूकी की. पहले लड़की को थप्पड़ मारा फिर उसका कान मरोड़कर उसे नीचे गिरा दिया. लड़की सीओ के खिलाफ सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. यह मामला अंचल क्षेत्र के बड़कागांव सबल पट्टी का है. बता दें, इससे पहले रामोपत्ति की रहने वाली एक महिला ने भी सीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था दुकान को सील करने के दौरान सीओ अनिल कुमार ने उनके पति पर जान लेवा हमला किया था. जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोट आई थी.
सेमरी प्रखंड के सीओ अनिल कुमार विधाक के कहने पर एक विवाद के मामले में यहां आए थे. आते ही सीओ ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद एक लड़की ने सीओ का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. बस यही बात उन्हें पसंद नहीं आई और लड़की को पीटने लगे. उसका मोबाइल तोड़ दिया थप्पड़ लगने से लड़की में चोट आई और उसकी कान की बाली भी टूट कर नीचे गिर गई.
सीओ की इस बदसलूकी पर लड़की ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. बताया जा रहा है कि करीब चार दिन पहले ही सिमरी रामोपट्टी की एक महिला द्वारा उनपर अपने पति पर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी सिमरी थाने में ही दर्ज कराई गई थी.
बड़कागांव सबल पट्टी में एक सार्वजनिक रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद था. उनमें से एक पक्ष ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक शंभूनाथ सिंह यादव से की थी. विधायक ने सीओ से मामले को देखने को कहा था. इसके बाद अनिल कुमार मौके का मुआयना के लिए गए थे. दोनों पक्षों से बातचीत के दौरान सीओ का विवाद हो गया.
इस मामले पर एसडीएम हरेंद्र राम ने बताया कि सीओ द्वारा घटना की जानकारी मिली है. इस मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.