Advertisement

क्राइम न्यूज़

धौलपुर: पीठ दर्द के लिए अस्पताल में भर्ती हुई महिला, ऑपरेशन किया तो डॉक्टरों के उड़े होश

उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • 1/6

राजस्थान के धौलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पीठ दर्द के इलाज के लिए महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जब महिला का ऑपरेशन किया तो डॉक्टरों के साथ -साथ परिजनों के भी होश उड़ गए.  

(फोटो-उमेश मिश्रा)

  • 2/6

ऑपरेशन के दौरान पता चला कि महिला की पीठ में क्यों दर्द हो रहा था. दरअसल महिला की पीठ में रिवाल्वर की एक गोली धंसी हुई थी. जिसे ऑपरेशन के बाद निकाला गया था. ऑपरेशन करते समय डॉक्टरों ने पीठ में धंसी हुई गोली देखी तो वो भी हैरान रह गए. 

  • 3/6

जानकारी के मुताबिक जिले कोतवाली थाना इलाके के तगावली गांव में 08 दिसंबर 2020 में मारपीट और फायरिंग की वारदात हुई थी. वारदात में एक महिला सहित पांच लोग घायल हुए थे. वारदात के बाद सभी घायलों को धौलपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ ने घायल महिला का मामूली घाव समझ कर प्राथमिक उपचार देकर उसे घर भेज दिया था. 

Advertisement
  • 4/6

घटना के बाद महिला के जख्म जरूर भर गए थे पर पीठ का दर्द कम नहीं हुआ था. दर्द को लेकर उसने तीन माह तक कई डॉक्टरों को दिखाया. लेकिन महिला के पीठ का दर्द खत्म नहीं हुआ. फिर शहर के एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर राधेश्याम गर्ग ने सोमवार की शाम को पीड़ित महिला की पीठ का ऑपरेशन किया तो उसकी पीठ से रिवाल्वर की गोली निकल आई. डॉक्टर भी गोली को देखकर हैरान रह गए. 

  • 5/6

महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टार राधेश्याम गर्ग का कहना है कि महिला ने पीठ में कील घुसने की संभावना जताई थी, जिसे लेकर उसे दर्द हो रहा था.  महिला का उपचार किया गया तो उसमें पस जमा हुआ था. ऑपरेशन करने से पहले ऐसा लग रहा था कि कील घुसने की वजह से घाव सूख गया है. जब महिला की पीठ का ऑपरेशन किया तो देखा कि वो कोई कील नहीं बल्कि रिवाल्वर की गोली निकली. ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह से ठीक है. पीठ में गोली निकलने की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. 

  • 6/6

वहीं इस घटना पर कोतवाली थाना के एसएचओ जेश पाठक ने बताया कि 09 दिसंबर 2020 को एक एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसमें घायल के शरीर से हॉस्पिटल में सोमवार रात ऑपरेशन के दौरान गोली निकलने की बात सामने आई है. इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement