Advertisement

क्राइम न्यूज़

छोटे भाई की दो पत्नियों ने फावड़े से ली जेठ की जान, हत्या कर हो गईं फरार

aajtak.in
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • 1/6

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक बार फिर रिश्ते तार-तार हुए. जहां पैसों के लेनदेन को लेकर एक बहू ने अपने ही जेठ की हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गई. बताया जा रहा है कि इसके पीछे गांजे की तस्करी का मामला है. (विदिशा से विवेक ठाकुर की रिपोर्ट)

  • 2/6

विदिशा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर रोड पर बने एफसीआई गोदाम के पास बहू ने ही अपने जेठ की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह फरार है.

  • 3/6

पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि मृतक का भाई पप्पन सिंधी फिलहाल अवैध गांजा तस्करी के एक मामले में जेल में बंद है. उसकी दो पत्नियां बताई जा रही हैं. उसकी पत्नी सहित वारदात में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस ने थाना सिविल लाइन में 302 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
  • 4/6

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना अंतर्गत एफसीआई गोदाम के पास मकान में बुधवार देर रात में कमल सिंधी (52) की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके छोटे भाई की पत्नी रानी व अन्य पर है. मामला मुखबिरी को लेकर है जबकि मृतक कमल सिंधी का छोटा भाई 2 क्विंटल अवैध गांजा के धंधे में अभी जेल में है. 

  • 5/6

पुलिस सूत्र के अनुसार, मृतक की बहुओं ने ही अपने जेठ की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने पुलिस को मुखबिरी की थी जिसकी वजह से उनके पति को जेल हुई. फिलहाल हत्या के सभी आरोपी फरार हैं.

  • 6/6

यह भी जानकारी लगी है कि हत्या में जितने भी आरोपी हैं, वह कमल सिंधी की ही कार लेकर फरार हुए हैं. हत्या में दो फावड़ों का उपयोग किया गया है. सिर से कमर तक लगातार फावड़ों के हमले से मृतक का सिर का भेजा बाहर निकल आया था और शरीर के अन्य अंग भी हमले में कट गए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement