Advertisement

क्राइम न्यूज़

मेरठ: घर के बाहर सूख रहे युवती के अंडरगारमेंट्स चुरा ले गए दो युवक, वारदात CCTV में कैद

उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां पर स्कूटी सवार दो युवक एक युवती के अंडरगारमेंट्स लेकर भाग गए. यह पूरा मामला पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. 

 (फोटो- सीसीटीवी फुटेज)

  • 2/6

युवती के अंडरगारमेंट्स चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक सफेद रंग की स्कूटी में आते हैं. एक शख्स स्कूटी से उतर कर आगे की तरफ चला जाता है और दूसरा स्कूटी लेकर थोड़ा आगे की तरफ बढ़कर एक घर के सामने खड़ा होता है फिर स्कूटी की डिग्गी खोलकर आगे बढ़कर जल्दी से तार से सूख रहे युवती के अंडरगारमेंट्स उतार कर डिग्गी में रखकर फरार हो जाता है.    

  • 3/6

मेरठ के कुछ लोग आज सदर बाज़ार थाने ऐसी शिकायत लेकर पहुंचे कि पुलिस भी हैरान रह रह गई. लोगों का आरोप है कि स्कूटी सवार दो युवको ने एक युवक घर के बाहर सूख रहे कपड़ों में से युवती का अंडर गारमेंट्स चुरा ले गया, पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इलाके वालों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराया जिसमें ये चोर साफ देखे जा सकते हैं. इलाके के लोगों ने बताया कि हो सकता है ये तंत्र मंत्र का हिस्सा हो. 

Advertisement
  • 4/6

दरअसल रविवार को कुछ लोग सदर बजार थाने पहुंचे और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि दो स्कूटी सवार युवक आए जिसमें से एक युवक उतर कर आगे चला गया और एक युवक ने घर के बाहर सूख रहे कपड़ों में से युवती का अंडर गारमेंट चोरी कर अपनी स्कूटी की डिग्गी में डालकर रफूचक्कर हो गया. थाने पहुंचे लोगों ने पुलिस से कहा कि कहीं तंत्र क्र‍िया के लिए उनके घर की बेटियों के कपड़ों की चोरी तो नहीं की जा रही. 

  • 5/6

इस घटना को लेकर मेरठ के सुनील दुआ ,अध्यक्ष ,सदर बाजार का कहना है कि यह करतूत तंत्र मंत्र की तरफ इशारा कर रही है. सदर बाजार थानाक्षेत्र के रहने वाले इन लोगों ने पुलिस से शिकायत कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों ने बताया कि घर के पास ही एक धार्मिक स्थल है,  जहां पर लोग आते हैं और उनमें से ही यह किसी ने किया होगा. 

  • 6/6

इस मामले में सूरज राय एएसपी सदर, मेरठ का कहना है कि थाना सदर बाजार में एक परिवार ने सूचना दी है कि दो युवकों द्वारा महिला वस्त्रों की चोरी की गई है, इस संबंध में मुकदमा कायम किया जा चुका है और दो युवकों की पुलिस को तलाश की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement