Advertisement

क्राइम न्यूज़

चंपारण: साले की शादी में ससुराल आया था युवक, सरकारी स्‍कूल में लटकता मिला शव

aajtak.in
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • 1/5

ससुराल में आए युवक की लटकती लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृत युवक इसी 11 दिसंबर को अपने ससुराल सुगौली मेें आया हुआ था. यह घटना ब‍िहार में पूूूर्वी चंपारण ज‍िले की है. (मोत‍िहारी से सच‍िन कुमार पांंडेय की र‍ि‍पोर्ट)   

  • 2/5

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बेतिया के नूतन थाना क्षेत्र निवासी दीप्ति साह इसी 11 तारीख को अपने साले की शादी में पूर्वी चंपारण ज‍िले में हेडक्‍वार्टर मोत‍िहारी के सुगौली मेेंं श्रीपुररामपुर में आया था और तब से यहींं रहता था. 

  • 3/5

सोमवार रात को खाना खाने के बाद युवक कहीं चला गया जिसके बाद उसकी लटकती लाश को सुगौली के एक विद्यालय में ग्रामीणों ने देखी व इसकी सूचना परिजनों को दी.

Advertisement
  • 4/5

सूचना पर पहुंची सुगौली थाने की पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया व प्राथमिक जांच के बाद उसे पोस्‍टमॉर्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है.
 

  • 5/5

इस केस में पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच में कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement