Advertisement

त्रिपुरा में 100 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

त्रिपुरा में बीएसएफ और कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 100 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, जिनमें एक आईफोन भी शामिल है, और 1,49,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इस बात की भी जांच की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • अगरतला,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

त्रिपुरा के दक्षिण जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. इस अभियान में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्रवाई शुक्रवार रात को साबरूम अनुमंडल के लिलागढ़ चाय बागान क्षेत्र में की गई. कस्टम विभाग के अधीक्षक एल्बिन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ और कस्टम विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई थी.

Advertisement

टीम ने छोटाखिल इलाके में दो वाहनों को रोका और उनकी तलाशी ली, जिसमें से 100 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. इसके साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. उनके पास से तीन मोबाइल फोन, जिनमें एक आईफोन भी शामिल है, और 1,49,000 रुपये नकद बरामद किए गए.

अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से पूछताछ जारी है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था. त्रिपुरा पूर्वोत्तर भारत में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए एक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, जहां बांग्लादेश की सीमा से लगे इलाकों में तस्करी की गतिविधियां अक्सर देखी जाती हैं.

गौरतलब है कि राज्य और केंद्र सरकार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है. हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने नशीले पदार्थों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन किए हैं. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित तस्करों की तलाश की जा रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement