Advertisement

दुष्कर्म में नाकाम होने पर 13 साल की साली का फोड़ा सिर, हत्या का आरोपी जीजा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के औरैया में जीजा ने अपनी 13 साल की नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. दुष्कर्म में सफल नहीं होने पर अपनी साली की हत्या कर दी. उससे पहले जीजा ने अपनी पत्नी और साली को पीटा भी था. पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. 

aajtak.in
  • औरैया,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक जीजा ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. पहले उसने अपनी पत्नी और साली को चूल्हे जलाने वाली फुकनी से पीटा. फिर अपनी नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. 

मगर, जब वह इसमें सफल नहीं हो सका, तो उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि पीड़िता की उम्र करीब 12-13 साल है.

Advertisement

शादी में शामिल होने आई थी बच्ची   

उन्होंने बताया कि जीजा के यहां शादी का एक कार्यक्रम था. इसी में शामिल होने के लिए लड़की 25 दिन पहले फिरोजाबाद से औरैया आई थी. वारदात से दो दिन पहले 29 मई को बारात गई थी, जिसके बाद आरोपी जीजा ने 31 मई को घटना को अंजाम दिया.

दुष्कर्म से पहले पत्नी और साली को पीटा

पीड़िता की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने उसकी बहन से दुष्कर्म से पहले उसके और बहन के साथ मारपीट भी की थी. उसने पहले चूल्हे जलाने वाली फुकनी से पीटा और फिर उसकी बहन से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. 

जब उसने बचने की कोशिश की, तो उसका सिर दीवार पर मारकर फोड़ दिया और उसकी हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परिक्षण और पोस्टमार्टम कराया. जिसमें पीड़िता से मारपीट और दुष्कर्म के प्रयास की पुष्टि हुई है. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जीजा ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

(इनपुट- सूर्या शर्मा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement