Advertisement

15 अगस्त पर पंजाब के कई शहरों में विस्फोट करने की साजिश नाकाम, हैंडग्रेनेड-RDX-IED बरामद

पंजाब पुलिस ने 15 अगस्त पर कई शहरों में विस्फोट करने की साजिश रचने वालों को गिरफ्तार किया है. गुरविंदर सिंह बाबा की एनआईए को भी तलाश थी. इसे भगोड़ा घोषित किया हुआ था. पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई है कि गुरविंदर सिंह के कई बड़े गैंगस्टरों के साथ भी संबंध हैं.

गैंगस्टर गुरविंदर सिंह उर्फ ​​बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो-आजतक) गैंगस्टर गुरविंदर सिंह उर्फ ​​बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
जगदीप सिंह
  • तरन तारन,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

पंजाब पुलिस ने शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह हत्या के मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हैंड ग्रेनेड, 1 RDX आईडी, ढाई बोर के पिस्टल मैगजीन और 13 जिंदा कारतूस के अलावा 635 ग्राम हीरोइन, 100 ग्राम अफीम और 36 लाख 90 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की है. पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपियों के कई बड़े गैंगस्टरों के साथ संबंध है. यह लोग 15 अगस्त को पंजाब के कई शहरों में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी गुरविंदर बाबा गैंगस्टर सुख बुखारी और हरी चड्डा का करीबी था. यह सरहद पार से हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है.  इनमें अमृतसर का संदीप सिंह उर्फ ​​काला और गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​रंधावा शामिल है. 

इस मामले पर आईजी फिरोजपुर रेंज जसकरण सिंह ने बताया कि आरोपी गुरविंदर सिंह बाबा की एनआईए को भी तलाश थी. इसे भगोड़ा घोषित किया हुआ था. इसने बलविंदर सिंह की हत्या में अहम रोल अदा किया था. पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई है कि गुरविंदर सिंह के कई बड़े गैंगस्टरों के साथ संबंध है. यह लोग 15 अगस्त को पंजाब के कई शहरों में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे.  

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरविंदर सिंह बाबा और उसके साथी तरनतारन के खड़ूर साहिब की तरफ जा रहे हैं. पुलिस ने इनकी गाड़ी को देखकर रोका और गिरफ्तार कर लिया. गुरविंदर बाबा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बटाला क्षेत्र में मौजूद उसके कई ठिकानों पर छापे मारे जिसमें हैंड ग्रेनेड, आरडीएक्स और ड्रग मनी बरामद किया. पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है हथियार नशीले पदार्थ पाकिस्तान से ड्रोन के द्वारा इनकी तस्करी की गई है. 

Advertisement

फिरोजपुर रेंज के आईजी जसकरण सिंह ने बताया कि पूछताछ में गुरविंदर बाबा ने बताया कि उसने बटाला में एक जगह पर RDX-IED और हैंडग्रेनेड छिपा रखे हैं.  पुलिस ने जब उस जगह की तलाशी ली तो वहां से एक हैंडग्रेनेड, RDX-IED और 36 लाख 90 हजार रुपये  का नशीला पदार्थ मिला. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement