Advertisement

अंडरवियर के अंदर 15 लाख का सोना, खुली पोल तो देख कर चौंक गए सभी

सिंगापुर से त्रिची आए एक तस्कर को कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है, जिसने अंडरवियर के अंदर 15.31 लाख रुपये का सोना छुपा रखा था. दरअसल, कस्टम विभाग को सोने की तस्करी की सूचना मिली थी. चेकिंग के दौरान तस्कर के अंडरवियर के अंदर से 301 ग्राम सोना मिला.

अंडरवियर में छिपाया था सोना. अंडरवियर में छिपाया था सोना.
प्रमोद माधव
  • त्रिची,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट में कस्टम विभाग ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो सिंगापुर से सोने की तस्करी करके भारत ला रहा था. शख्स ने इतने शातिराना तरीके से सोने को छुपाया हुआ था कि उसे पकड़ पाना मुश्किल था. लेकिन फिर भी कस्टम विभाग ने उसे पकड़ ही लिया. दरअसल, शख्स ने अंडरवियर के अंदर पेस्ट बनाकर सोना छुपाया हुआ था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शख्स सिंगापुर से त्रिची के आया था. लेकिन कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया. उसके पास से 24 कैरेट 301 ग्राम सोने का पेस्ट मिला, जिसकी कीमत 15.31 लाख रुपये बताई जा रही है. शख्स ने अंडरवियर के अंदर इसे छुपा रखा था. दरअसल, कस्टम विभाग को सोने की तस्करी की सूचना मिली थी.

हैरानी की बात ये है कि सिंगापुर से वह त्रिची भी पहुंच गया लेकिन इस बीच चेकिंग में कहीं भी वह पकड़ा नहीं गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

इससे पहले, पश्चिम बंगाल के कोलकाता से भी सोने की तस्करी का ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. कोलकाता के एयरपोर्ट पर सूडान की एक महिला के प्राइवेट पार्ट और अंडरवियर से लगभग 2 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. कस्टम अधिकारियों को विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के दौरान इस महिला के पास सोना होने का पता चला. महिला के अंडरवियर से कुल 1,930 ग्राम सोना मिला. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 96 लाख 12 हजार 446 रुपए बताई गई.

Advertisement

अंडरवियर और प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था सोना
पुलिस ने बताया कि सूडान की रहने वाली महिला लैमिल अब्देलराजेग शरीफ विमान से कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी थी. इसके बाद कस्टम के अधिकारियों ने उसे ग्रीन चैनल पार करने की अनुमति देने से पहले, उसके वीजा, पासपोर्ट और अन्य दस्तोवेजों की जांच की. इसके बाद उसे कोलकाता एयरपोर्ट पर प्रवेश करने की अनुमति दी गई. लेकिन एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AUI) को उसके चलने के तरीके पर शक हुआ. इसके बाद उन्होंने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान महिला ने अवैध रूप से सोना ले जाने की बात कबूल की. फिर महिला की तलाशी ली गई, तो उसके प्राइवेट पार्ट और अंडरवियर से लगभग 2 किलोग्राम सोना निकला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement