Advertisement

दिल्ली में एक लड़के की चाकू गोदकर हत्या, चलती कैब में लड़की के साथ भी हुई चाकूबाजी

दिल्ली में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना जामा मस्जिद इलाके की है जहां रात में युवक का कत्ल किया गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी है. इससे पहले दक्षिणी दिल्ली में भी एक तरफा प्यार में एक लड़की पर युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. कत्ल की ये वारदात दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में हुई है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मध्य दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में एक 18 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार की रात को घटना के संबंध में एक कॉल मिली थी, उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान अरीब के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे, जिस वजह से उसकी मौत हो गई.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक, 'पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. चार लोगों की पहचान की गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

बता दें कि इससे पहले दक्षिण दिल्ली के लाडो सराय इलाके में गुरुवार सुबह एक युवक ने 23 साल की लड़की पर एकतरफा प्यार में चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में युवती बुरी तरह जख्मी हो गई और एम्स अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

आरोपी ने उसे 13 जगह चाकू से गोदा था. पुलिस के मुताबिक, लड़की पहले आरोपी के साथ रिलेशन में थी. वहां मौजूद लोगों ने हमला करने वाले युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

वहीं युवती का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उसके चेहरे, जांघों और उंगलियों पर चाकू से करीब 13 वार किए गए थे. हालांकि युवती अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लड़की कैब के अंदर दिखाई दे रही है और उसके शरीर से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisement

बता दें कि इस साल मई महीने में, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक युवक ने 16 साल की लड़की को 20 से अधिक बार चाकू से गोदकर मारा डाला था. आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में आरोपी और पीड़िता "रिलेशनशिप" में थे लेकिन उनमें झगड़ा हो गया था. पीड़िता जब खरीदारी करने गई थी उसी वक्त आरोपी ने उस पर हमला कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement