Advertisement

मालदा: 19 साल के बेटे ने मां-बाप समेत मार दिए घर के चार लोग, बड़े भाई ने 4 महीने बाद खोला राज

जिस बेटे को पाल-पोस कर इतना बड़ा किया, वो ही अपने मां-बाप की हत्या कर देगा, किसी ने सोचा भी नहीं था. आरोपी बेटे पर सनक ऐसी सवार हुई, कि उसने अपनी बहन और दादी को भी नहीं बख्शा. बड़ा भाई किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकला.

19 साल के बेटे ने मां-बाप समेत मार दिए घर के चार लोग 19 साल के बेटे ने मां-बाप समेत मार दिए घर के चार लोग
सूर्याग्नि रॉय
  • मालदा ,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • चार महीने बाद हुआ घटना का खुलासा
  • डर की वजह से भाग गया था बड़ा भाई
  • पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल में मालदा के कालियाचक में युवक को उसके माता-पिता, दादी और बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई पुलिस ने आरोपी युवक के बड़े भाई की शिकायत के बाद की. बताया गया है कि हत्या के बाद लाशों को घर के पास ही जमीन में दफना दिया गया था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल कर ली है. 

Advertisement

मालदा पुलिस ने 19 वर्षीय आसिफ मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने कबूल किया, कि मां-बाप के साथ ही उसने अपनी बहन और दादी की भी हत्या की है.

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही के बाद शनिवार को दफनाए गए शव भी बरामद कर लिए. मामले पर पुलिस ने बताया कि यह घटना फरवरी 2021 की है. आसिफ ने पहले पूरे परिवार को नशीली पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. वहीं बड़ा भाई आरिफ किसी तरह इस नशीली पदार्थ से दूर रहा और मौका देकर भाग गया.

इसे भी क्लिक करें --- खेत में म‍िला युवक का शव, प्राइवेट पार्ट पर थे गहरे जख्म


पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि दम घोंटकर उसने सभी को मार दिया. इसके बाद घर के पास ही स्थित एक गोदाम की दीवार के पास चारों की लाशों को दफना दिया. किसी को शक न हो, इसके लिए आसिफ ने काम बाली बाई को भी घर में नहीं घुसने दिया.

Advertisement

वहीं जब चार महीने बाद बड़ा भाई आरिफ लौटकर आया, तो उसने घटना की जानकारी मालदा पुलिस को दी. आरिफ की शिकायत के बाद पुलिस आसिफ के घर पहुंची, जिसके बाद इस घटना का खुलासा हो सका. फिलहाल आसिफ पुलिस की कस्टडी में है, जिसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement