Advertisement

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में खुलासा- आतंकियों का ट्रेनिंग देता है PAK सेना का मेजर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की चार्जशीट में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी मेजर यूपी के प्रयागराज के रहने वाले जीशान कमर और उसके दिल्ली में जामिया के रहने वाले ओसामा द्वारा पहचाने गए नौ लोगों में से एक था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • ये चार्जशीट 9 फरवरी 2022 को दाखिल की गई थी
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 7 आतंकियों को गिरफ्ताकर किया था

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना का एक मेजर आतंकियों को ट्रेनिंग देता था. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में पाकिस्तान पंजाब के रास्ते कैसे हिंदुस्तान में अपने पैर पसार रहा है इसके बारे ग्राफिक्स के जरिए पूरी जानकारी दी गई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त 2 संदिग्धों को सितंबर 2021 में गिरफ्तार किया था. इन दोनों ने एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी की पहचान की है, जिनसे ये दोनों पाकिस्तान में ट्रेनिंग के दौरान मिले थे. ये वही पाकिस्तानी सेना का अधिकारी है जो पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ एक तस्वीर में दिखाई दिया था.

Advertisement

क्या है पूरी कहानी?
दरअसल स्पेशल सेल को 21 अगस्त को इनपुट मिला था की आतंकी भारत मे सीरियल धमाकों को अंजाम देने की फिराक में है, जिसके बाद स्पेशल सेल ने दिल्ली मुम्बई, यूपी के कई इलाकों में ऑपरेशन शुरू किए. इस ऑपरेशन में 13 सिंतबर को जान मोहम्मद शेख को गोल्डन टेम्पल ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया, जान मोहम्मद दिल्ली से मुंबई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने जा रहा था.

गिरफ्तार आतंकियों के नामों की लिस्ट

जान मोहम्मद
ओसामा उर्फ सामी
मोहम्मद अबु बकर
मूल चन्द्र लाला
मोहम्मद आमिर जावेद
जीशान कमर
हमीदुर रहमान

ओसामा के पास से दिल्ली पुलिस को मिला था कंप्यूटर
इस पूरे मामले की छानबीन के दौरान दिल्ली पुलिस ओसामा के पास से एक कंप्यूटर जामिया नगर से बरामद किया, 28 सिंतबर को ओसामा PGI लखनऊ के पास IED से भरा बैंग, हैंड ग्रनेड और हथियारों से लैस होकर अपने चाचा हमीदुर रहमान के पास पहुचा था. पुलिस की पूछताछ में आतंकी मूल चन्द्र लाला ने खुलासा किया की उसने लखनऊ के महानगर में जान मोहम्मद के कहने पर एक अंजान व्यक्ति से 1 लाख रुपए हासिल किए थे.

Advertisement

चार्जशीट में आतंकी जीशान कमर और ओसामा से उनकी मस्कट ओमान, पाकिस्तान के ठाटा में आतंकी ट्रेनिंग के सबूत मिले है. ट्रेनिंग के पहले इन लोगों की मुलाकात ISI के हम्माद याशीन की मुलाकात मस्कट में अल रईंम होटल में हुई थी. इस होटल के मैनेजर आमिर तारीक ने जीशान और ओसामा को ट्रेनिंग पर जाने से पहले 500 रियाल दिए थे जो पाकिस्तान ले जाने वाली नाव के चालक को देने थे.

आतंकियों के प्लान का पूरा नक्शा

कोहे मर्जी फ्रॉम हाउस पर मिली आतंकी बनने की ट्रेनिंग
ईरान के रहने वाले फर्शीद ने ओसामा और जीशान को बन्दरे जस्क में नाव से उतार लिया और अपने घर मे पनाह दी, जहां से ओमिद रईस नाम के ईरानी बलूच ने दोनों आतंकियों को जीवानी पाकिस्तान पहुंचा दिया जिसके बाद ISI कमांडर जाहांगीर खान मर्री ने इन दोनों आतंकियों को कोहे मर्री फ्रॉम हाउस पर आतंकी ट्रेनिंग मुहैया कराई.

चार्जशीट के मुताबिक सईए मजाहिर शाह जो पाकिस्तान POK का रहने वाला है, जो तालिबान और जैश ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ है जिसने जिहाद और धार्मिक उन्माद फैलाने की स्पीच दोनों आतंकियों को दी थी. सातवां नाम हमजा जो POK का रहने वाला है और इस्लामाबाद में रहता है ये पाकिस्तानी ISI ट्रेनिंग ग्रुप का मुखिया था जिसने दोनों आतंकियों को ट्रेंड किया था. इस दौरान हमजा ने दोनों आतंकियों को भारत के विंग कमांडर की वो फोटो भी दिखाई जिसमें हमजा मौजूद था.  ये फोटो विंग कमांडर की उस दौरान की थी जब अभिनन्द ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान पहुंच गए थे.

Advertisement

दाउद इब्राहिम के जुड़ा है बशीर
अगला किरदार बशीर मुंबई का रहने वाला है और 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान भाग गया था और दाउद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ है जिसकी भी मुलाकात दोनों आतंकियों से हुई जीशान और ओसामा से मोहम्मद आरिफ जो अल रईम होटल का मालिक है जो की लगातार पाकिस्तान कर्नल बुखारी के सम्पर्क में था जिसके जरिये उन्हें निर्देश दिए जा रहे थे.

चार्जशीट में ट्रेनिंग सेंटर कोहे मर्री फार्म हाउस पाकिस्तान के दो फोटो भी दिखाए गए है. पेज नंबर 20 पर और वो रेस्टोरेंट भी दिखाया गया जहां से आतंकियों का खाना आता था. कैफे इमरान चार्जशीट में पाकिस्तान के शूटिंग रेंज का भी नक्शा दिखाया गया है.

चार्जशीट में पाकिस्तान ISI की भूमिका का खुलासा
आरोपी उसेदूर रहमान लखनऊ का रहने वाला है जिसका दुबई में खजूर का कारोबार है जो ISI एजेंट मंसूर के सपंर्क में था. मंसूर ने रहमान को कहा की भारत मे आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हार्ड कोर लड़कों को तैयार करो, जिन्हें पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी जा सके जिसके बाद रहमान ने अपने भाई हुमेदूर रहमान से सम्पर्क किया. हुमेदुर ने अपने साले इबाहिम मुल्ला और दोस्त जीशान का नाम सुझाया. जिसके बाद मंसूर ने मस्कट ओमान के रास्ते पाकिस्तान का रूट मैप तैयार किया जीशान और इबाहिम के लिए टिकट बुक कराए पर इबाहिम नहीं गया, लेकिन उसकी जग पर जीशान मस्कट पहुंच गया. जिसके बाद ISI हैंडलर मंसूर ने कहा केवल एक को ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी कम से कम 2 या 2 से ज्यादा चाहिए जिसके बाद हमीदुर रहमान के बेटे ओसामा को मस्कट भेज दिया गया  

Advertisement

इसके बाद पाकिस्तान ठट्टा में स्थित कोहे मर्री फॉर्म हाउस आतंकियों को बम बनाने, एके 47 चलाने की ट्रेनिंग,पोटेशियम क्लोराइड और चीनी के जरिए बम बनाने की 5 तरह की ट्रेनिंग दी गई .आतंकियों को आरडीएक्स के साथ एल्युमिनियम पावडर सल्फर के साथ बम बनाने की भी ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के बाद 20 जून को दोनों आतंकी भारत आए और धमाकों को अंजाम देने जुट गए थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement