Advertisement

कारों में तेज म्यूजिक और डांस... एलिवेटेड रोड जन्मदिन का जश्न मनाते 21 गिरफ्तार

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन के जश्न और हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने 21 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये युवक गाड़ी पर केक रखकर आने-जाने वाले राहगीरों  के साथ बदसलूकी कर रहे थे.  इनकी I-20, कोरोला आल्टिस, क्रेटा, इनोवा, फार्च्यूनर, अरबन क्रूजर, एमजी हेक्टर, स्विफ्ट डिजायर गाड़ियां जब्त की गई है.

सड़क पर मना रहे थे जन्मदिन का जश्न 21 गिरफ्तार (फोटो-आजतक) सड़क पर मना रहे थे जन्मदिन का जश्न 21 गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन के जश्न में हुड़दंग मचाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते मंगलवार देर रात कुछ युवक एलीवेटेड रोड पर जन्मदिन की पार्टी का जश्न लग्जरी कारों में तेज म्यूजिक बजाकर मना रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 रईसजादों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को इनके पास से 8 कारें भी बरामद की हैं. 

पुलिस ने बताया कि इनमें से 20 युवक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले है, जबकि एक युवक गाजियाबाद के इंदिरापुरम  का रहने वाला है. वहीं दो दिन पूर्व भी एलिवेटेड पर जश्न मना रहे 4 युवकों को कोशांबी थाना पुलिस द्वारा एक स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया था. एलिवेटेड रोड पर पुलिस ने फ्लैक्स के जरिए युवकों को चेतावनी देने की कोशिश भी की थी. लेकिन जश्न में युवकों ने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर लिया. 

Advertisement

इस मामले पर एसपी सिटी 2 ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ा करना, गाड़ी में शराब पीना, जन्मदिन या अन्य पार्टी करना, सेल्फी और फोटोग्राफी करने पर मना है, ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस का कहना है कि ये युवक केक गाड़ी पर रखकर आने-जाने वाले राहगीरों  के साथ बदसलूकी कर रहे थे.  इनकी I-20, कोरोला आल्टिस, क्रेटा, इनोवा, फार्च्यूनर, अरबन क्रूजर, एमजी हेक्टर, स्विफ्ट डिजायर गाड़ियां जब्त की गई है. आरोपियों ने सुबह पांच बजे तक पार्टी करनी थी. पुलिस ने केक काटने से पहले सभी को दबोच लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement