Advertisement

गणतंत्र दिवस पर लाल किला हिंसा मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले में उपद्रव और झंडा फहराने के दौरान फेसबुक लाइव करने वाले एक और आरोपी को SIT क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार है. आरोपी धर्मेंद्र सिंह घटना वाले दिन फेसबुक लाइव कर रहा था. उसकी फुटेज मिली थी.

SIT ने धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया SIT ने धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST
  • लाल किले में उपद्रव और FB लाइव करने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • SIT क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, 26 जनवरी को हुई थी हिंसा

गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले में उपद्रव और झंडा फहराने के दौरान फेसबुक लाइव करने वाले एक और आरोपी को SIT क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार है. आरोपी धर्मेंद्र सिंह घटना वाले दिन फेसबुक लाइव कर रहा था. उसकी फुटेज मिली थी, जिसमें वो कार के ऊपर चढ़ा हुआ था. 

क्राइम ब्रांच की SIT को धर्मेंद्र की लाल किले में हिंसा के दौरान फेसबुक पर लाइव करते हुए वीडियो मिले हैं. साथ ही साथ धर्मेंद्र कार के उपर चढ़कर बवाल कर रहा था, इसकी भी तस्वीरें और वीडियो मिले हैं. क्राइम ब्रांच को धर्मेंद्र की फोटो मिली है, जिसमें वो 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने की अपील करता दिखाई दे रहा है.

Advertisement

देखेंः आज तक Live TV

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में किसान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए और काफी जगह तोड़फोड़ हुई. लेकिन सबसे बड़ा विवाद लाल किले पर फहराए गए झंडे और वहां हुई तोड़फोड़ को लेकर हुआ.

लाल किला परिसर में हजारों प्रदर्शनकारियों ने घुसकर वहां मौजूद सामानों को तोड़ा और प्राचीर के पास एक धार्मिक झंडा फहरा दिया. इस दौरान झड़प में करीब 50 पुलिसवाले घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement