बिहार: महज 15 मिनट में दो किलो सोना, साढ़े तीन लाख की नकदी लूट ले गए बदमाश

बिहार के गया में बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया. ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने हथियारों के बल पर दो किलो सोना और करीब साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी लूट ली.

Advertisement
आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस गोल्ड लोन की ब्रांच में लूट (प्रतीकात्मक तस्वीर) आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस गोल्ड लोन की ब्रांच में लूट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

विमलेन्दु चैतन्य

  • गया,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • दो बाइकों से आए थे चार बदमाश
  • बैंक कर्मचारियों से पूछताछ कर रही पुलिस

बिहार के गया में बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया. ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने हथियारों के बल पर दो किलो सोना और करीब साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका. 

Advertisement

गया जिला के वजीरगंज प्रखंड के  वजीरगंज बस स्टैंड के निकट दखिनगांव में आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस गोल्ड लोन कंपनी की ब्रांच है. बताया गया है कि ब्रांच में रोजाना की तरह काम चल रहा था. शाम को साढ़े चार बजे चार बदमाश ग्राहक बनकर ब्रांच में आए. इन बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और लूटपाट शुरू कर दी. 

घटना के समय बैंक में बहुत ज्यादा लोग नहीं थे, जिसकी वजह से चारों बदमाश हावी हो गए. बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और धमकी देते हुए बैंक प्रबंधक को गन पाइंट पर ले लिया. इसके बाद बदमाशों ने वहां से दो किलो सोना और करीब तीन लाख 26 हजार रुपये की नकदी लूट ली और मौके से आसानी से फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. 

Advertisement

फाइनेंस कंपनी में लूटपाट की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए. आनन फानन में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसबल मौके पर पहुंच गया. बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान शुरू करा दिया गया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका. 

पुलिस पूछताछ में बैंक कर्मचारियों ने बताया​ कि बदमाशों की संख्या चार थी, वे दो बाइकों से आए थे. चारों बदमाशों के पास हथियार थे. पुलिस ने बताया कि बैंक कर्मचारियों द्वारा दी गई डिटेल के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement