Advertisement

Rajasthan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी फिरौती, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर शातिरों ने 6 अक्टूबर को गणेश राज बंसल को जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू की. साइबर सेल और अभय कमांड टीम की मदद से पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.

पुलिस हिरासत में आरोपी पुलिस हिरासत में आरोपी
देव अंकुर
  • हनुमानगढ़ ,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने साइबर सेल और अभय कमांड सेंटर की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गुरविंदर सिंह पुत्र नत्था सिंह, नरेंद्र शर्मा पुत्र शंकर लाल शर्मा थाना हनुमानगढ़ टाउन और नवजोत सिंह पुत्र दौलत सिंह जिला फाजिल्का पंजाब का रहने वाला है.

Advertisement

एसपी अजय सिंह ने बताया कि 6 अक्टूबर को नगर परिषद हनुमानगढ़ जंक्शन सभापति गणेश राज बंसल ने अज्ञात लोगों द्वारा कॉल कर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर जान से मारने की धमकी और एक करोड़ रुपये फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया था और आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इसकी जिम्मेदारी एसआई मांगूराम को सौंपी गई थी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस खुलासे में साइबर सेल और अभय कमांड टीम की विशेष भूमिका रही है.

गौरतलब है कि इस तरह की पहले भी कई घटनाएं आ चुकी हैं जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगी गई है. जून महीने में दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूल संचालक को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. यह धमकी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई थी. जिसमें स्कूल संचालक के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. रिसीव करने पर दूसरी तरफ से एक शख्स ने पूछा, क्या आप जेपी यादव बोल रहे हैं? हां, कहने पर उसने कहा, ''मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं और मैं आपको सोमवार को उठा लूंगा.

Advertisement

''जब स्कूल संचालक ने पूछा, भाईसाहब क्या बात है? तो धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ''मैं सोमवार को ही बताऊंगा.'' और कॉल कट कर दिया. उसके बाद उसी कॉल पर बार-बार कॉल करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन कनेक्ट नहीं हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement