Advertisement

शराब पीकर चार दोस्त खेल रहे थे PUBG, लड़ाई हुई तो 3 मिलकर चौथे का कर दिया मर्डर

महाराष्ट्र के ठाणे में 4 दोस्तों ने पहले एक साथ बैठकर शराब पी. इसके बाद बाद ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के लिए बैठ गए. तभी उनमें बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. जिसके चलते तीन दोस्तों ने अपने चौथे दोस्त का मर्डर कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • महाराष्ट्र के ठाणे में पबजी खेलने के दौरान दोस्तों में बहस
  • बहस के बाद 3 दोस्तों ने कर दी चौथे दोस्त की हत्या

महाराष्ट्र के ठाणे में ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के बाद हुए विवाद के कारण तीन लड़कों ने अपने ही एक दोस्त की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, बाकी के 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. मामला वर्तक नगर इलाके का है.

सीनियर इंस्पेक्टर सदाशिव निकम ने बताया कि घटना सोमवार रात वर्तक इलाके में हुई थी. यहां चार दोस्त अक्सर पबजी गेम खेलते थे और किसी न किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा भी करते थे. सोमवार रात करीब 9 बजे चारों ने पबजी गेम खेली और शराब भी पी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि शराब पीने का बाद पबजी गेम को लेकर उनका फिर से झगड़ा हुआ. जिसके बाद 3 लड़कों ने अपने ही एक दोस्त पर धारदार चाकू से वार कर दिया. सदाशिव निकम ने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

चचेरे भाई ने कर दी गला दबाकर हत्या
पिछले साल दिसंबर में भी एक ऐसा ही मिलता जुलता मामला देखने को मिला था. जहां फ्री फायर और पबजी में पैसे लगाने के चक्कर में नाबालिग चचेरे भाई ने एक बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को जमीन में दफना दिया. आरोपी ने लोगों को गुमराह करने के लिए हत्या के बाद फर्जी आईडी बनाकर बच्चे के पिता से फिरौती की मांग की.

Advertisement

फिरौती के लिए किया फोन
एजेंसी के अनुसार, नागौर जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र में 12 साल का नाबालिग बच्चा घर से गायब हो गया था. बाद में बच्चे का शव उसी के गांव में बरामद हुआ. बच्चे के घर से लापता होने की घटना के बाद परिजन के पास फिरौती मांगने को लेकर एक कॉल आया था. बाद में पुलिस ने जांच शुरू की तो पचा चला कि मृतक के चचेरे भाई ने ही फ्री फायर और पबजी गेम खेलने के दौरान हुई किसी बात को लेकर अपने भाई की गला दबाकर हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement