Advertisement

संपत्ति के लिए बेटा बना कातिल, बेसबॉल बल्ले से पीट-पीट कर की मां की हत्या

महाराष्ट्र के मुंबई में संपत्ति विवाद के बाद एक बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि मां-बेटे के बीच संपत्ति को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा था. इसी दौरान बेटे ने मां की हत्या कर शव को खाई में ठिकाने लगा दिया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लिए अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी. मां-बेटे के बीच काफी दिनों से संपत्ति विवाद चल रहा था और यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका था.

घटना मुंबई के जुहू इलाके की है जहां संपत्ति विवाद को लेकर 43 साल के बेटे ने अपनी 74 वर्षीय मां को मौत के घाट उतार दिया और माथेरान हिल स्टेशन के पास शव को ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को अब गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

इस हत्याकांड को लेकर गुरुवार को  एक अधिकारी ने बताया कि जुहू पुलिस ने बुधवार को मृतक बीना कपूर का शव नेरल-माथेरान रोड पर एक खाई से बरामद किया.

अधिकारी ने कहा कि मृतक महिला के बेटे सचिन कपूर ने मंगलवार सुबह अपनी घरेलू सहायिका की मदद से बेसबॉल बल्ले से मारकर कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगा दिया.

अब पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे के साथ ही उसकी घरेलू सहायिका को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेरोजगार शिक्षक सचिन कपूर और उसकी मां कोर्ट में संपत्ति को लेकर मुकदमा लड़ रहे थे. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement