Advertisement

पैसों की खातिर कर डाले दोस्त के 49 टुकड़े, ऑफिस के बाहर गड्ढे में दबा दी लाश

यूपी के हापुड़ में पैसे की लालच में दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त की हत्या कर दी. इतना ही नहीं दोनों आरोपियों ने शव को 49 टुकड़ों में काट दिया और अपने ही दफ्तर के बाहर गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों दोस्तों को किया गिरफ्तार पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों दोस्तों को किया गिरफ्तार
देवेंद्र मिश्रा
  • हापुड़,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • हापुड़ में पैसों के लिए दो दोस्तों ने कर दी तीसरे की हत्या
  • पुलिस ने 49 टुकड़ों में गड्ढे से बरामद की लाश, दोनों गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक गड्ढे से पुलिस ने युवक का 49 टुकड़ों में शव बरामद किया. यह सनसनीखेज वारदात हाफिजपुर थाना क्षेत्र के कुराना गांव की है.

दरअसल 3 दिन से लापता युवक इरफान को जब पुलिस ढूंढ रही थी उस दौरान पूछताछ में पुलिस को इरफान के दोस्त माजीद और रागिब पर शक हुआ. पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. पुलिस के मुताबिक इरफान की हत्या पैसों के लिए की गई थी.

Advertisement

हत्या की बीत स्वीकार करने के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक गड्ढे से इरफान का 49 टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद किया. शव को बरामद करने के लिए मौके पर खुदाई की गई जिस दौरान एएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रही.

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सभी दोस्त 18 मार्च को होली के दिन साथ में थे और सभी ने शराब पी थी. इसी दौरान उन्हें इरफान के पास मकान बेचकर मिले 7 लाख रुपये की जानकारी मिली. इसके बाद उन पैसों को लेकर इरफान के दोस्तों की नीयत खराब हो गई और उन्होंने इरफान को भरोसे में लेकर उसकी हत्या कर दी. 

इसके बाद आरोपियों ने लाश के कई टुकड़े कर दिए और उसे अपने ऑफिस के सामने ही गड्ढा खोदकर दबा दिया. इस हत्याकांड को लेकर हापुड़ के एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मृतक के भाई इमरान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भाई इरफान गायब हो गया है. इरफान के भाई ने माजिद और रागिब पर इसका शक जताया था. 

Advertisement

पुलिस ने जब इरफान के दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो  इरफान की हत्या को उन्होंने स्वीकार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की  धारा 34, 302, 201 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया. इन आरोपियों से पुलिस ने 3 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement