Advertisement

छह साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने लूटपाट के दौरान हत्या का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल के हुगली में 6 साल के एक बच्चे की अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. बच्चे की मां ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने कहा कि उनका बेटा घर में सोया हुआ था और पत्नी बेटी को लाने के लिए उसके स्कूल गई थी. वो घर का दरवाजा बंद करना भूल गई थी.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • हुगली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में छह साल के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान बच्चे का गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के वक्त घर में बच्चा अकेला था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी बेटी को पास के स्कूल से लाने के लिए गई थीं और घर का दरवाजा बंद करना भूल गई थीं. उस समय उनका बेटा निखिल बिस्वास (6) पहली मंजिल पर सो रहा था.

Advertisement

लूटपाट के लिए बेटे की हत्या: परिजन

जब मां बेटी को लेकर वापस लौटीं, तो उन्होंने निखिल को बिस्तर पर बेसुध पड़ा पाया. जब वह नहीं जागा, तो परिवार ने पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नबो बिस्वास ने शुक्रवार को बताया कि घर से 50,000 रुपये कैश और गहने गायब हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बदमाशों ने खाली घर देखकर लूटपाट की और निखिल को इसलिए मार दिया ताकि वह शोर न मचा सके.

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई गिरोह घर में घुसा था या नहीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि निखिल के माता-पिता, बहन और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement