Advertisement

62 साल के प्रेमी ने चेहरे पर फेंका एसिड, 25 साल के लिव-इन रिलेशन का खौफनाक अंत

Mumbai Acid Attack: मुंबई से एसिड अटैक की रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. यहां फणसवाडी इलाके में रहने वाली एक महिला पर एसिड फेंका गया. इस वारदात को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान महेश पुजारी के रूप में हुई है. महिला और इस वारदात का आरोपी पिछले 25 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दिव्येश सिंह
  • मुंबई ,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

मुंबई के गिरगांव इलाके में एसिड अटैक की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला पर एसिड फेंका गया है. घटना 13 जनवरी सुबह साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को धर दबोचा.

गौरतलब है कि गिरगांव के फणसवाडी इलाके में महिला महेश पुजारी (62 साल) नाम के शख्स के साथ पिछले 25 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बीते कुछ दिनों से दोनों में अक्सर विवाद होता था.

Advertisement

पानी भरने घर से बाहर निकली थी महिला

इसी वजह से  महिला महेश पर अपने घर से जाने के लिए दबाव बना रही थी. पिछले दो दिन से महेश घर से बाहर ही रह रहा था. ऐसे में शुक्रवार सुबह महिला पानी भरने के लिए घर से बाहर निकली. इसी दौरान घात लगाकर महेश ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया.

पीड़िता का अस्पताल में चल रहा इलाज

महिला की चीखने और तड़पने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. आनन-फानन सभी ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उधर, एलटी मार्ग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

साल 2013 में मुंबई में सामने आई थी रूह कंपा देने वाली वारदात

Advertisement

इस घटना में मुंबई में प्यार में नाकाम एक युवक के लड़की को तेजाब पिलाया दिया था. 18 साल की लड़की बोरीवली के कॉलेज में पढ़ती थी. उसके पड़ोस में जितेंद्र सकपाल भी रहता था. वारदात को अंजाम देने के लिए वो लड़की को जबरदस्ती गोराई बीच ले गया था. वहीं उसने लड़की को बेरहमी से पीटा और जबरन एसिड पिलाया था.

वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था. प्यार में नाकाम सकपाल ने इससे पहले भी लड़की को धमकी दी थी और मारपीट भी की थी. इसकी शिकायत लड़की ने दहिसर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement