Advertisement

हाईवे पर गाड़ियों से करते थे लूटपाट, अंतरराज्यीय गैंग के 7 बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश ट्रांसपोर्ट किए गए माल को लूटते थे. हाल ही में इस गैंग ने कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हाईवे पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. इसके बाद से पुलिस इन बदमाशों की तलाश और पहचान में जुटी थी.

लूटपाट करने वाले 7 अंतरराज्यीय गैंग के बदमाश गिरफ्तार लूटपाट करने वाले 7 अंतरराज्यीय गैंग के बदमाश गिरफ्तार
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

गाजियाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर बदमाश ट्रांसपोर्ट किए गए माल को लूटते थे. पकड़े गए इन बदमाशों से पुलिस ने लूट की दो बड़ी वारदातों का खुलासा भी हुआ. इनके पास से  पुलिस ने लूटा हुआ लाखों का सामान भी बारामद किया है.

इस गैंग के बदमाश माल ढोने वाले पिकअप वाहन लेकर निकलते थे. इसके बाद हाईवे पर रुकने वाले वाहनों के माल को लूटकर फरार हो जाते थे. हाल ही में इस गैंग ने कोतवाली थाना क्षेत्र में हाईवे पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisement

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. इसके बाद से पुलिस इन बदमाशों की तलाश और पहचान में जुटी थी. गाजियाबाद पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है. लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. 

बंधक बनाकर लूटपाट करते थे बदमाश

पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने बीती 30 तारीख को कोतवाली थाना क्षेत्र में लालकुआं इलाके के पास हाईवे पर एक पिकअप वैन के ड्राइवर को बंधक बनाकर लाखों रुपये के स्पेयर ऑटो पार्ट्स के 60 डिब्बे लूटे थे.

लूट का सारा सामान ये अपने साथ लाए वाहन में भरकर ले गए थे. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसके अलावा इन बदमाशों ने बीती 13 मई को वाहन में भरे कुकर को भी लूटा था. 

Advertisement

अंतरराज्यीय गैंग के 7 लुटेरे हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में गाजियाबाद के रहने वाले इमरान, फिरोज, दीन मोहम्मद, विमल और गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले दीपक, शाहनवाज और शमशाद शामिल हैं. दीन मोहम्मद, इमरान और फिरोज गाड़ियों से चोरी का सामान लूट कर अपने वाहनों में भरकर ले जाते थे और बेच देते थे.

इस मामले पर डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि एक अंतरराज्यीय गैंग के 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. यह बदमाश हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement