Advertisement

Jharkhand Mob Lynching: 200 मीटर तक घसीटा, फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर 70 साल ही महिला को मार डाला

गढ़वा के खुरी गांव में 70 साल की महिला पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए उनसे मारपीट की गई. पांच लोगों ने उन्हें लाठी-डंडों से इतना पीटा कि बुजुर्ग की मौत हो गई.

पिटाई से बुजुर्ग की हुई मौत (सांकेतिक तस्वीर) पिटाई से बुजुर्ग की हुई मौत (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • गढ़वा,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • बुजुर्ग महिला पर लगाया जादू-टोना करने का आरोप
  • लाठी-डंडों से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

झारखंड के गढ़वा में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. यहां 70 साल की महिला पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मामला चिनिया थानाक्षेत्र के खुरी गांव का है. मामले में शख्स को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

पीड़ित परिवार ने बताया कि 5 लोग अचानक से उनके घर आए और बुजुर्ग महिला को घर से घसीटते हुए 200 मीटर दूर ले गए. वहां पांचों लोगों ने बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडों से पिटाई कर डाली. महिला रहम की भीख मांगती रही लेकिन वे नहीं पिघले और उसे बेरहमी से मारते रहे. उन्होंने बुजुर्ग को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि गांव वाले महिला पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते थे.

45 साल के शख्स की पीट-पीटकर हत्या
हाल ही में गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र से भी मॉब लिंचिग का एक मामला सामने आया था. कुछ लोगों ने 45 वर्षीय शमीम अंसारी को लाठी-डांडों से पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उन्होंने पेड़ काटने का विरोध किया था. शमीम अंसारी जंगलों से अवैध रूप से पेड़ काटने लकड़ी माफियाओं को रोकने का काम करते थे. जंगल में अवैध रूप से लकड़ी काटने वालों ने ग्राम वन संरक्षण समिति का नेतृत्व करने वाले शमीम अंसारी को तब तक पीटा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई.

Advertisement

दरअसल, शमीम अंसारी को अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर लकड़ी माफियाओं को ऐसा करने से माना किया. लकड़ी माफियाओं ने गुस्से में आकर शमीम को लाठी-डांडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement