Advertisement

दिल्ली के लाजपत नगर में 75 साल की महिला की हत्या, कैश और ज्वैलरी लूटकर फरार हुए बदमाश

दिल्ली के पॉश इलाके में बुजुर्ग महिला के साथ लूट करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के पॉश लाजपत नगर- 4 इलाके का है. शाम लगभग 5:00 बजे अमर कॉलोनी स्थित फ्लैट की पहली मंजिल में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ कुछ बदमाशों ने लूट की वरादात को अंजाम दिया.

महिला की चेन और कान के कुंडल बेरहमी से खींचे गए थे. चुन्नी से दबाया गया गला. महिला की चेन और कान के कुंडल बेरहमी से खींचे गए थे. चुन्नी से दबाया गया गला.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

एक बार फिर दिल्ली के पॉश इलाके में बुजुर्ग महिला के साथ लूट करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के पॉश लाजपत नगर- 4 इलाके का है. यहां शाम लगभग 5:00 बजे अमर कॉलोनी स्थित फ्लैट की पहली मंजिल में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ कुछ बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया. महिला के विरोध करने पर चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. 

Advertisement

कुलवंत कौर सेठी के के गले की चेन और कानों के कुंडल बड़ी ही बेरहमी से खींच लिए गए थे. उसके कानों से खून निकल रहा था. पुलिस ने बताया कि घर में रखा सारा कैश और ज्वेलरी लेकर बदमाश फरार हो गए हैं. महिला इस घर में अकेली रहती थी. 

फॉरेंसिक टीम पहुंची मौके पर 

इस लूट की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राजधानी दिल्ली में बुजुर्ग सुरक्षित नहीं है. फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ साउथ ईस्ट दिल्ली की डीसीपी भी पहुंच गए थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस संदर्भ में लूट और हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. 

देवरानी ने किया पुलिस को फोन 

घर की दूसरी मंजिल में रहने वाली मृतक महिला की देवरानी अमरजीत ने शाम 05:17 बजे अमर कॉलोनी थाने में फोन कर वारदात की सूचना दी. इसके बाद पुलिस कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. अमरजीत ने बताया कि उनकी 75 साल की जेठानी कुलवंत कौर पत्नी लेफ्टिनेंट सुरिंदर सिंह पहली मंजिल पर अकेली रहती थीं.

Advertisement

घरेलू नौकरानी के आने पर चला पता 

आज नौकरानी समीना परवीन घर के काम के लिए आईं, तो कुलवंत कौर को फर्श पर बेहोशी की हालत में पाया. उसने तुरंत इसके बारे में सूचित किया. इसके बाद हम कुलंवत को इलाज के लिए नेशनल हार्ट्स इंस्टीट्यूट, ईस्ट ऑफ कैलाश ले गए. 

वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया गया घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि घर में दाखिल हुए व्यक्ति को वह जानती थीं क्योंकि गेट और ताला टूटा नहीं था. मामले में आगे की जांच जारी है. मृतक कुलवंत की तीन विवाहित बेटियां हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement