Advertisement

Bihar: पिता नहीं मिले तो सुपारी किलर ने नन्ही बच्ची पर ही दाग दी गोली, मासूम ने तड़पते हुए तोड़ा दम

बिहार के आरा में 8 साल की बच्ची को तब गोली मार दी गई जब एक जमीन विवाद को लेकर 2 सुपारी किलर उसके पिता को ढूंढते हुए घर तक जा पहुंचे थे. दरअसल, सुपारी किलर्स को अपना टारगेट दिखाई नहीं दिया तो बदमाश उसकी मासूम बेटी की ही हत्या करके मौके से फरार हो गए.

बच्ची की मौत मामले में छानबीन करने पहुंची पुलिस. बच्ची की मौत मामले में छानबीन करने पहुंची पुलिस.
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

बिहार के आरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां हथियारबंद बदमाशों ने 8 साल की मासूम बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब एक जमीन विवाद को लेकर 2 सुपारी किलर बच्ची के पिता को ढूंढते हुए उसके घर तक पहुंचे थे, लेकिन जब वह दिखाई नहीं दिया तो उसकी मासूम बेटी की ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

Advertisement

मृत बच्ची रोहतास जिले के कुंड गांव निवासी कृष्णा सिंह की पुत्री आराध्या सिंह (8 साल) थी. कृष्णा हाल फिलहाल में आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव स्थित कॉलोनी में अपना घर बना कर रहते हैं और यही पर हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम भी दिया है.

इधर, बच्ची की हत्या की खबर सुनते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्ची के शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया के साथ-साथ पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

दरअसल,रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कुंड गांव के रहने वाले कृष्णा सिंह का जमीन विवाद उनके गांव के ही कुछ लोगों से कई वर्षों से चला आ रहा है. 25 एकड़ जमीन के विवाद में कृष्णा सिंह और उनके भाई पर भी चार साल पहले गोलीबारी की गई थी.

Advertisement

इस घटना में भाई की मौत हो गई थी और कृष्णा सिंह को गोली लगी थी. उसी विवाद में उन्हीं आरोपियों ने एक बार फिर शुक्रवार की देर रात भेलाई उनके मकान में घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. फायरिंग में कृष्णा सिंह की बच्ची आराध्या को गोली लग गई, जिससे मासूम बुरी तरह तड़पने लगी. उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी फरार हो गए. 

मासूम को आनन फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि बच्ची को गोली लगा एक मामला आया है. लेकिन बच्ची के अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो चुकी थी. मृत बच्ची के शरीर में एक गोली लगी,जिससे उसकी मौत हुई है.  

इस मामले में उदवंतनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के साथ ही छानबीन में जुट गई. वहीं, बेखौफ अपराधियों की गोली से हुई बच्ची की सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement