Advertisement

दिल्ली में जनकपुरी में बाइक सवार हमलावरों ने मारी गोली, 22 साल का युवक घायल 

दिल्ली के जनकपुरी इलाके में कार पार्किंग को लेकर दो लोगों में आपस में विवाद हुआ था. इसके बाद बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने युवक पर फायर झोंक दिया था. गोली पीड़ित के बाएं कूल्हे में लगी, जिसके बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार बताया जा रहा है.

वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

बुधवार को दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने 22 साल के एक युवक को गोली मार दी. हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि कार पार्किंग को लेकर आपस में विवाद हुआ था, जिसके बाद हमलावरों ने युवक पर फायर झोंक दिया था. 

पुलिस के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला पीड़ित जतिन जैन अपने दोस्तों से मिलने के लिए जनकपुरी आया था. उसने जनकपुरी में जिला केंद्र की पार्किंग में अपनी कार पार्क की थी. पार्किंग स्थल के अंदर दो पुरुषों के साथ किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया था. 

Advertisement

हालांकि, इसके बाद जतिन वहां से बाहर निकल आया था. जब वह प्रोफेसर जोगिंदर सिंह मार्ग को पार कर रहा था, तो दोनों लोग एक बाइक पर सवार होकर आए और उसके साथ बहस शुरू कर दी. इसके बाद एक शख्स ने बंदूक निकाली और जतिन को गोली मार दी. गोली ने युवक के बाएं कूल्हे में लगी, जिसके बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर गया.

गोली की आवाज सुन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा 

इस दौरान पास में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने गोली चलने की आवाज सुनी. वह तुरंत ही मौके पर पहुंच गया. पुलिसकर्मी ने बाइक सवार दिल्ली के खायला के विष्णु गार्डन में रहने वाले विशाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया. विशाल के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद की है.

वहीं, बाइक पर सवार पीछे बैठा युवक इस दौरान मची अफरा-तफरी का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. विशाल के दूसरे साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इस बीच गोली लगने से घायल जतिन को इलाज के लिए DDU अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement