Advertisement

'इसे इतना मारो कि यह मर जाए', गुरुग्राम में 24 साल के युवक की पीट-पीट कर हत्या

गुरुग्राम में निजी रंजिश के बाद 24 साल के युवक सुमित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सुमित पर बदमाशों ने यह हमला तब किया जब वो एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचा था. कथित तौर पर पर उसे टेंट के पीछे ले जाकर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने बुरी तरह पीटा था.

गुरुग्राम में युवक की पीट-पीट कर हत्या गुरुग्राम में युवक की पीट-पीट कर हत्या
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • सुमित पर बदमाशों ने उस वक्त हमला किया जब वो एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचा था
  • सुमित के भाई ने कहा, रंजिश की वजह से उसकी हत्या

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में  24 साल के एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना सेक्टर-9 थाना क्षेत्र की है, जहां सोमवार की देर रात रवि नगर इलाके के रहने वाला सुमित सोलंकी पर शादी समारोह में कुछ युवकों ने हमला कर दिया.

मृतक सुमित सोलंकी सेक्टर-9 के कम्युनिटी सेंटर में शादी समारोह में शामिल होने गया था. उसी दौरान वहां विशाल, राहुल ठाकुर, आकाश, अंशुल, अनुभव, सोनू और विक्की गुर्जर पहुंच गए और कथित तौर पर उसे टेंट के पीछे ले जाकर बेरहमी से पीटने लगे.

Advertisement

सुमित ने इस दौरान बदमाशों के चंगुल से भागने और बचने की कोशिश भी की लेकिन डेढ़ दर्जन लड़कों ने उसे पकड़कर लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से इस कदर पीटा कि 24 साल के सुमित की मौत हो गई. 

घटना को लेकर मृतक के भाई रोहित ने बताया कि हमलावर कह रहे थे कि इसे इतना मारो कि यह मर जाए और आखिरकार उसके भाई की मौत हो ही गई. रोहित ने बताया कि उसका भाई सुमित चीखता रहा ,चिल्लाता रहा और रहम की भीख मांगता रहा लेकिन बदमाशों ने एक नहीं सुनी.

मृतक के भाई रोहित ने दावा किया कि हत्या के आरोपियों की रंजिश उसके साथ थी, लेकिन इसकी बलि उसका भाई चढ़ गया. उसने बताया कि बीती होली पर भी वारदात में शामिल आरोपियों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी. कल देर रात भी शादी समारोह में हत्या के आरोपी मुझे ही मारने आए थे, लेकिन मेरे भाई की हत्या कर दी.

Advertisement

दरअसल रोहित और वारदात में शामिल सभी आरोपी रवि नगर इलाके में रहते थे. किसी  विवाद को लेकर बीते काफी समय से दोनों गुटों में रंजिश चल रही थी.

सुमित की हत्या के बाद गुरुग्राम पुलिस ने उसके परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. गुरुग्राम पुलिस ने 7 नामजद आरोपियों विशाल, राहुल ठाकुर, आकाश, अंशुल, अनुभव, सोनू और विक्की गुर्जर के खिलाफ हत्या समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement