
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में शराब पीने को लेकर हुई बहस के बाद एक शराबी ने नशे में धुत होकर अपने ही दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला कलमनूरी थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के मुताबिक, कलमनूरी के रहने वाले शेख रौफ का अपने साथी शेख अकबर के साथ शराब पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आकर अकबर ने डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और मौक़े से फरार हो गया.
हत्या कि जानकारी मिलने के बाद कलमनूरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक के साथ उसके साथी का झगड़ा शराब पीने को लेकर ही हुआ था. इस मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर हत्या के आरोपी शेख अकबर को गिरफ्तार कर लिया है.
फरीदाबाद में 150 रु नहीं देने पर दोस्त ने कर दी थी हत्या
बता दें कि बीते महीने हरियाणा के फरीदाबाद में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था जहां ढाबे पर खाना खाने के बाद दोस्त ने 150 रुपये नहीं लौटाए तो दूसरे दोस्त ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक 30 जनवरी को खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात हुई थी. मामले की शिकायत मृतक के पिता ने की थी.
उन्होंने पुलिस को बताया था कि 29 जनवरी की रात करीब 8 बजे उनका 26 वर्षीय बेटा दलीप काम से लौटकर घर आया और पास के एक ढाबे से खाना लाने की बात कह कर निकला था, लेकिन 30 जनवरी की सुबह दलीप की लाश ढाबे से कुछ दूरी पर पुलिया के पास मिली. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
पूछताछ में पता चला था कि योगेन्द्र और मृतक दलीप मजदूरी करते थे. दोनों ने उस रात ढाबे पर खाना खाया था और योगेंद्र ने उसका पैसा दिया था. इस दौरान दुकानदार ने जो बचे हुए 150 रुपये लौटाए दलीप ने उसे रख लिया था. इसी पैसे को वापस मांगने के दौरान दोनों में बहस हो गई और योगेन्द्र ने दलीप की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
(इनपुट - ज्ञानेश्वर उंडाल)
ये भी पढ़ें: