Advertisement

19 साल की लड़की आंखों के सामने किडनैप, देखते रह गए घरवाले; बस से उतरते ही अपहरण कर ले गए बदमाश

Crime News: युवती अपने चाचा-चाची के साथ ग्वालियर आई थी. कैलाश टॉकीज के पास युवती के ताऊ के नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश है. इसी आयोजन में शामिल होने के लिए युवती ग्वालियर पहुंची थी, जहां से उसका अपहरण हो गया.

युवती के अपहरण के बाद मौके पर पुलिस. युवती के अपहरण के बाद मौके पर पुलिस.
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर ,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिनदहाड़े एक युवती के अपहरण का सनसनीय खेल मामला सामने आया है. युवती जैसे ही बस से उतरी तो बाइक सवार दो बदमाशों ने युवती को जबरन पड़कर बाइक पर बिठा लिया और अपहरण करके ले गए. अपहरण की यह पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घटना सोमवार की सुबह की बताई गई है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भिंड जिले के लहार इलाके स्थित बरहा गांव की रहने वाली एक युवती अपने चाचा-चाची के साथ बस से सवार होकर सोमवार की सुबह ग्वालियर में नाका चंद्रबदनी इलाके पर पहुंची थी. यहां बस से उतरने के बाद जब चाचा-चाचा सामान उतार रहे थे तो युवती को अचानक से दो बदमाशों ने पकड़ लिया. 

एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीना ने मीडिया को बताया कि पूरा परिवार बस से सचेती पेट्रोल पंप के पास उतरा था. यहां दो बदमाशों ने युवती को जबरन पकड़ और उसे बाइक पर बिठा लिया और उसे लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. देखें Video:-

अपनी आंखों के सामने युवती का अपहरण देखकर युवती के परिजनों ने झांसी रोड थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि युवती अपने चाचा-चाची के साथ ग्वालियर आई थी. कैलाश टॉकीज के पास युवती के ताऊ के नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश है. इसी आयोजन में शामिल होने के लिए युवती ग्वालियर पहुंची थी, जहां से उसका अपहरण हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement