Advertisement

शादीशुदा महिला कॉन्सटेबल ने छात्र को फंसाया प्यार के जाल में, शादी कर लूट लिए 5 लाख रुपये और जेवर

हरियाणा के रोहतक में शादीशुदा महिला कॉन्सटेबल ने एक छात्र को अपने प्यार के जाल में फंसाकर पहले उससे शादी कर ली और फिर 5 लाख रुपये और जेवर लूट लिए. महिला कॉन्सटेबल पहले से एक बच्चे की मां भी थी. आरोप है कि आरोपी महिला कॉन्सटेबल युवक को मैसेज भेज रही थी कि, 'जैसे उसकी बाइक गायब करवा दी, वैसे ही उसे और उसकी मां को भी गायब करवा देगी' 

शादीशुदा महिला कॉन्सटेबल ने छात्र से किया फर्जीवाड़ा शादीशुदा महिला कॉन्सटेबल ने छात्र से किया फर्जीवाड़ा
सुरेश कुमार सिंह
  • रोहतक,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

हरियाणा के रोहतक में एक महिला कॉन्सटेबल की जालसाजी का बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाने में तैनात महिला कॉन्सटेबल  ने  20 साल के एक आईटीआई  छात्र को लिव इन का झांसा देकर उससे पांच लाख रुपए ऐंठ लिए और उससे शादी भी रचा ली.

हालांकि महिला कॉन्सटेबल ने  युवक को ये नहीं बताया कि वो पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिटी थाने में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार रोहतक के सुनारिया गांव में रहने वाली लड़के की मां ने सिटी थाने में केस दर्ज़ कराया था. दरअसल अक्टूबर 2021 में महिला अपने बेटे के साथ किसी केस की सुनवाई में शिवाजी कॉलोनी थाने में गई थी जहां महिला कॉन्सटेबल दया रानी ने युवक का नंबर ले लिया और उसके बाद उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. 

आरोप है कि महिला कॉन्सटेबल ने उसके बेटे का सिटी थाना क्षेत्र से मार्च महीने में अपहरण भी करवा लिया था और युवक के बाइक को भी कब्जे में ले लिया था. पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की जबकि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी थी. 

युवक की मां के मुताबिक चौकी इंचार्ज को जब छात्र ने शिकायत दी तो उसने पीड़ित पर समझौते के लिए दबाव बनाया इस कारण उसे समझौता करना पड़ा. इसके बाद भी आरोपी महिला कॉन्सटेबल युवक को मैसेज भेज रही थी कि, 'जैसे उसकी बाइक गायब करवा दी, वैसे ही उसे और उसकी मां को भी गायब करवा देगी' 

Advertisement

इतना ही नहीं आरोपी महिला कॉन्सटेबल ने इसी दौरान गांव का मकान बिकवाकर पांच लाख रुपये भी युवक से ले लिए और फिर घर के जेवरात भी अपने साथ लेकर चली गई.

पीड़ित युवक ने बताया की महिला कॉन्सटेबल के साथ उसकी शादी 29 अक्टूबर 2021 में हुई थी और तब तक युवक को पता नहीं था की वो पहले से ही शादीशुदा है.

युवक का कहना है कि वो एक केस के मामले में पुलिस थाने में गया था जहां  महिला कॉन्सटेबल ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था. इसके बाद आरोपी महिला कॉन्सटेबल उससे बातें करने लगी. पीड़ित युवक ने बताया कि महिला कॉन्सटेबल पहले से न केवल शादीशुदा है, बल्कि उसका 10 साल का बेटा भी है.

आरोप है कि महिला कॉन्सटेबल ने युवक से कहा कि आधार कार्ड दे दो उसमें उम्र बढ़ा देंगे. इसके बाद कोर्ट से लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कागजात बनवा लेंगे. इसके बाद महिला  कॉन्सटेबल ने युवक के घर आना शुरू कर दिया. उसने युवक के घरवालों को बताया कि वो कुंवारी है और छात्र से शादी करना चाहती है.  

इस मामले को लेकर डीएसपी डॉ रविंदर ने बताया कि पुलिस ने एक दिन के रिमांड के बाद आरोपी महिला  कॉन्सटेबल को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Advertisement

इसके साथ ही एसपी उदय सिंह मीना ने आरोपी  कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया विभाग ने महिला कॉन्सटेबल के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की और पीड़ित छात्र को न्याय दिलाया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement