Advertisement

UP: घर में सोए हुए व्यक्ति की बेरहमी से गला रेत कर हत्या, इलाके में मची सनसनी

उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बभनौली गांव में उस व्यक्ति की हत्या घर में सोते हुए की गई थी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने हत्या को लेकर बताया कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है.

युवक की बेरहमी से हत्या युवक की बेरहमी से हत्या
विधु शेखर मिश्रा
  • राबर्ट्सगंज ,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज में घर में घुसकर एक व्यक्ति की निर्ममता से हत्या कर दी गई. घटना कोतवाली क्षेत्र के बभनौली गांव की है जहां 35 साल के एक युवक का रक्तरंजित शव घर में मिलने से इलाके में सनसनी मच गई.

युवक की हत्या उस वक्त की गई जब वो घर में सो रहा था. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि देखने से ऐसा लग रहा है कि युवक की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

Advertisement

जिस समय हत्या की ये वारदात हुई उस वक्त मृतक सोया हुआ था. सुबह जब घरवालों ने उसे जगाना चाहा तो देखा कि गले से खून निकल रहा है. बिस्तर खून से सना हुआ हथा. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.

वारदात को लेकर एसपी ने कहा कि  मामले की जांच की जा रही है. पुलिस और एसओजी की टीम आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले चंदौली में भी हत्या की ऐसी ही एक वारदात हुई थी. चंदौली में  22 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. घटना के समय लड़की घर में अकेली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement