Advertisement

दक्षिण 24 परगनाः गर्भवती गाय के साथ युवक ने किया रेप, चली गई बेजुबान की जान

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में एक युवक ने गर्भवती गाय से रेप किया जिसके बाद ज्यादा खून बहने की वजह से जानवर की मौत हो गई. गाय मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

पश्चिम बंगाल में जानवर से क्रूरता का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 29 साल के शख्स को बुधवार को एक गर्भवती गाय के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. घटना दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना प्रखंड की है.

उत्तरी चंदनपीडी इलाके में गाय के साथ अश्लील और गंदी हरकत करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान प्रद्युत भुइया के रूप में हुई है. आरोपी को गर्भवती गाय के मालिक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तरी चंदनपीडी की रहने वाली आरती भुइया और उनके परिवार ने शिकायत की थी कि कुछ दिन पहले उनके पड़ोसी प्रद्युत घर के पीछे गौशाला में घुसा और उनकी एक गाय के साथ “बर्बरतापूर्वक बलात्कार” किया. शिकायतकर्ता आरती ने कहा, "आधी रात के आसपास बलात्कार के बाद अत्यधिक खून बहने के कारण गाय की मौत हो गई."

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया गया था. उसे मंगलवार को काकद्वीप अनुमंडल कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

आरोपी की इस हरकत से पूरे गांव में उसके खिलाफ आक्रोश है. चंदनपीडी गांव के एक निवासी ने कहा, "लड़के को उसके अमानवीय कृत्य के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए."

बता दें कि आरोपी प्रद्युत इससे पहले खेतों से बकरियां, वाहन, सब्जियां चुराने जैसे गैरकानूनी काम भी कर चुका है.

Advertisement

वहीं इस घटना को लेकर टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा,  'यह एक शर्मनाक घटना है, प्रद्युत शराबी है. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस की सराहना की. (दीपानीता दास)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement