Advertisement

पंजाब: आप नेता अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, एक पिस्टल और चार देसी कट्टे बरामद

खन्ना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बॉर्डर के जरिए हथियार मंगाकर गैंगस्टरों को सप्लाई करता था. इस गिरोह के तीन मेंबर गिरफ्तार किए गए हैं. इस गिरोह का संबंध गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा के साथ है. वहीं, गिरोह के तीन सदस्यों में से एक दीपक गोयल आम आदमी पार्टी का यूथ नेता है.

पुलिस की गिरफ्त में अवैध हथियार तस्कर पुलिस की गिरफ्त में अवैध हथियार तस्कर
aajtak.in
  • लुधियाना,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

पंजाब के लुधियाना में खन्ना पुलिस ने आम आदमी पार्टी के यूथ नेता दीपक गोयल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 हथियार, 22 राउंड गोली और दो गाड़ियां बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि दीपक गोयल एक साल पहले ही चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी इंचार्ज जरनैल सिंह और विधायक मनविंदर सिंह गियासपुरा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुआ था.

Advertisement

खन्ना के एसएसपी दयामा हरीश कुमार ओम प्रकाश के मुताबिक, सबसे पहले जिला मलेरकोटला के रहने वाले आकाशदीप सिंह को 9 एमएम विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस विदेशी पिस्टल को रखने की इजाजत केवल अधिकारियों को ही है. इस कारण पुलिस को शक है कि यह हथियार देश के बाहर से मंगया गया था. 

गैंग से पूछताछ में पता चला कि दीपक के पास है अवैध हथियार

पुलिस पूछताछ में पता चला कि परमिंदर सिंह के लोगों से आकाशदीप ने हथियार मंगवाए थे. इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर परमिंदर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कड़ी पूछताछ में परमिंदर ने बताया कि दीपक गोयल के पास बड़ी मात्रा में हथियार हैं. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके दीपक गोयल को गिरफ्तार कर लिया. 

कई लोगों को मारने की थी प्लानिंग- एसएसपी

Advertisement

बताया जा रहा है कि कथित दोषी दीपक गोयल ने स्वीकार किया है कि उसने एक साल पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. वह पार्टी के लिए सियासी काम भी कर रहा था. मामले में एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों का संबंध सुखप्रीत बुड्ढा गैंगस्टर के साथ निकला है. इन लोगों ने कई लोगों को मारने की प्लानिंग की थी, जिसका खुलासा नहीं किया जा सकता है. आकाशदीप और परमिंदर सिंह के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.

(रिपोर्ट- हरप्रीत सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement