Advertisement

महाराष्ट्र: 6 दिनों से लापता इंडियन नेवी का जवान जली हालत में मिला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

अधिक जल जाने के कारण इंडियन नेवी के जवान की मौत होना बताया गया है. मुंबई पुलिस से बातचीत करने पर पता चला कि सूरज को जलाकर नाले में फेंक दिया गया था. सूरज की मई में शादी होनी थी. 15 जनवरी को ही उसकी सगाई हुई थी. 

इंडियन नेवी के जवान की इलाज के दौरान मौत इंडियन नेवी के जवान की इलाज के दौरान मौत
सत्यजीत कुमार/विद्या/मो. हुसैन रहमानी/करुणा करण
  • पलामू/रांची/मुंबई ,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST
  • 6 दिनों से लापता था इंडियन नेवी का जवान
  • जलाकर नाले में फेंक दिया गया था जवान
  • नेवी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत

इंडियन नेवी के जवान (Navy Seaman) को कथित तौर पर चेन्नई से अगवाकर जिंदा जलाने की घटना सामने आई है. वारदात महाराष्ट्र के पालघर जिले की है. मृतक 27 वर्षीय सूरज कुमार दूबे आईएनएस अग्रणी कोयंबटूर में लीडरशीप ट्रेनिंग एस्टेबलिस्मेंट में तैनात था. वह पिछले 6 दिनों से लापता था. शुक्रवार की देर शाम वह मुंबई के नाले से जख्मी हालत में मिला था. लेकिन नेवी के अस्पताल में इलाज के दौरान उसने बीती रात दम तोड़ दिया.

Advertisement

बता दें कि नेवी का जवान सूरज कुमार दुबे 30 जनवरी को छुट्टी बिताकर ड्यूटी ज्वाइन करने कोयंबटूर जा रहा था. 30 जनवरी की शाम रांची से प्लेन से वह हैदराबाद पहुंचा. लेकिन हैदराबाद से वह रात को अचानक गुम हो गया. उसके दोनों मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहे थे.

परिजनों के द्वारा इस संबंध में केस दर्ज कराया गया और पलामू एसपी से जवान को ढूंढने के लिए गुहार लगाई गई थी. पलामू पुलिस ने हैदराबाद पुलिस से संपर्क करके जवान को ढूंढने की कोशिश शुरू की. इसी बीच जवान मुंबई में जख्मी हालत में मिला.

बताया जाता है कि जवान सूरज कुमार दूबे मुंबई के पालघर से घायल हालत में मिला था. उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पालघर में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे नेवी हॉस्पिटल मुंबई रेफर कर दिया. लेकिन यहां रात करीब 1 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

अधिक जल जाने के कारण उसकी मौत होना बताया गया है. मुंबई पुलिस से बातचीत करने पर पता चला कि सूरज को जलाकर नाले में फेंक दिया गया था. सूरज की मई में शादी होनी थी. 

पूर्वडीहा के सामाजिक कार्यकर्ता विकास दुबे ने बताया कि नेवी के जवान सूरज के निधन की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर है. सूरज काफी मेधावी था. गत 15 जनवरी को उसकी सगाई हुई थी. मई में उसकी शादी होनी थी.

सूरज अपने घर में तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. उसके पिता किसान हैं. सूरज की मौत अब तक पहेली बनी हुई है. हैदराबाद से मुंबई पहुंच जाना और फिर उसका जली हालत में नाले में मिलना कई सवाल पैदा करता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement