Advertisement

ताजमहल में जलाभिषेक करने पहुंचे हिंदू महासभा के लोग, पुलिस ने हिरासत में लिया

हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ताजमहल की पूजा अर्चना की. कहा कि यह ताज महल नहीं तेजो महालय है. जानकारी मिलते ही छत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा कर रहे दर्जनभर हिंदू वादियों को मौके से हिरासत में लिया और थाने ले आई.

ताजमहल में जलाभिषेक करने पहुंचे हिंदू महासभा के लोग ताजमहल में जलाभिषेक करने पहुंचे हिंदू महासभा के लोग
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

ताजमहल को तेजो महालय मानकर जल चढ़ाने वाले हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. कई घंटों तक हिंदूवादियों को थाने में बैठाया गया. इनके आधार कार्ड की फोटो स्टेट जमा करवाई और चेतवानी देकर छोड़ दिया गया. सावन के तीसरे सोमवार पर हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ताजमहल पर जलाभिषेक करने की घोषणा की थी. घोषणा के बाद पुलिस सक्रिय हुई और 7 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रात में ही घर पर नजरबंद कर लिया था. 

Advertisement

पुलिस से बचते बचाते दर्जनभर से ज्यादा कार्यकर्ता ताजमहल पर जल चढ़ाने उस जगह पहुंचे जहां बसपा प्रमुख मायावती कॉरिडर बनवाना चाहती थी. यह जगह ताजमहल और किले के बीच में है. ताजमहल से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर है. फिर ताजमहल को एक किलोमीटर दूर से देखकर जलाभिषेक करने लगे और  जय श्री राम..हर हर महादेव..के नारे लगाने लगे. ताजमहल को तेजो महालय बोलने लगे.

हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ताजमहल की पूजा अर्चना की. कहा कि यह ताज महल नहीं तेजो महालय है. जानकारी मिलते ही छत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा कर रहे दर्जनभर हिंदू वादियों को मौके से हिरासत में लिया और थाने ले आई. शाम को पुलिस ने चेतावनी देकर सभी को थाने से छोड़ दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement