
उत्तरी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में BMW कार से हुई टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई. बीती रात करीब 2:45 बजे कॉल के जरिए दिल्ली पुलिस को पता लगा कि कल्याणपुरी इलाके में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास एक बीएमडब्ल्यू कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी है.
मौके पर पहुंची पुलिस को पता लगा कि इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे के पैर में गंभीर चोट लगी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मृतक का नाम राहुल था जिसकी उम्र करीब 36 साल थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर अश्विनी को पकड़ लिया है. अश्विनी की उम्र 21 साल बताई जा रही है और वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहता है. पुलिस ने 304A/279/337 धारा के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि अश्विनी अपने भाई के साथ इंदिरापुरम में रहता है और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हादसा कैसे हुआ फिलहाल पुलिस इस पर कुछ भी नहीं बोल रही है. क्योंकि अबतक घायल शख्स का बयान दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रावाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें