Advertisement

Delhi: तेज रफ्तार DTC बस ने स्कूटी सवार को कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल

दिल्ली के द्वारका मोड़ पर डीटीसी की क्लस्टर बस स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

DTC बस ने स्कूटी सवार को कुचला (फोटो-आजतक) DTC बस ने स्कूटी सवार को कुचला (फोटो-आजतक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला द्वारका मोड़ का है. यहां दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की क्लस्टर बस (रूट संख्या-764) ने दो व्यक्ति को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.

इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में भिजवाया. घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान बापरौला गांव निवासी पंकज (34) के रूप में हुई है. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह द्वारका मोड़ से सूचना मिली कि एक क्लस्टर बस ने दो युवकों को टक्कर मार दी. स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम वहां तुरंत पहुंच गई. हादसे के कारण घटनास्थल पर ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया.  

द्वारका जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि क्लस्टर बस से स्कूटी की टक्कर हुई थी, जिसमें स्कूटी सवार एक शख्स की मौत हो गई. उन्होंने स्कूल छात्र की मौत से इनकार किया है. बस में बैठे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस ड्राइवर ने शराब पी हुई थी. वह नजफगढ़ से द्वारका की तरफ जा रहा था. नगली सक्रावती के पास उसने पहले स्कूटी पर जा रही एक महिला व उसके बच्चे को तेज ब्रेक लगाकर टक्कर मार दी. स्कूटी सवार महिला व बच्चा बाल-बाल बचे, वहीं कुछ दूर पहुंचने पर दोबारा एक स्कूटी सवार बस की चपेट में आने से बचा. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यात्रियों ने भी बस चालक का विरोध किया. लेकिन बस चालक लेट होने का हवाला देकर अपनी धुन में तेज रफ्तार से चलता रहा. आखिरकार द्वारका मोड़ पर एक दूसरी बस को ओवरटेक करने के चलते यह  दुर्घटना हुई. एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच हॉस्पिटल में जंग लड़ रहा है.

(रिपोर्ट- ओपी शुक्ला)
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement