Advertisement

बैंक अकाउंट में आ रहे लाखों रुपये और निकाले भी जा रहे, शिकायत लेकर किसान पहुंचे अधिकारियों के पास

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारक किसानों का कहना है कि कई दिनों से तय रकम उनके अकाउंट में जमा की जाती है और उसकी निकासी भी की जाती है. हमें कई दिनों से मैसेज मिले रहे है. वहीं, इस मामले पर बैंक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की रही है.

भालुबासा सहकारी बैंक. भालुबासा सहकारी बैंक.
अनिल गिरी
  • पुरुलिया,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

आपके बैंक अकाउंट में लाखों की रकम आने का मैसेज अलर्ट आपको मिले, फिर कुछ ही समय बाद एक और मैसेज मिले की खाते में जो रकम आई है उसकी निकासी की जा चुकी है. मगर, लाखों की यह रकम न तो आपने जमा की है और न ही आपने निकाली है, लेकिन बैंक अकाउंट आपका है. ऐसा होने पर हैरानी होना लाजमी है.

Advertisement

कुछ ऐसा ही पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के लोगों के साथ हो रहा है. यहां की को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारक किसानों का कहना है कि कई दिनों से तय रकम उनके अकाउंट में जमा की जाती है और उसकी निकासी भी की जाती है. इस मामले पर बैंक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की रही है.

दरअसल, पुरुलिया के ब्लॉक नंबर 1, मनबाजार के भालुबासा को-ऑपरेटिव बैंक मौजूद है. बैंक में कई किसानों के खाते हैं. कई दिनों से कुछ किसानों के खाते में तय रकम (कई बार लाखों रुपयों में) जमा होती है और कुछ ही समय बाद जमा की गई रकम की निकासी भी कर ली जाती है. 

शुरुआत में किसानों को लगा कि हो सकता है यह कोई टेक्निकल समस्या हो. मगर, लगातार रकम जमा करने के और निकासी के मैसेज आने के बाद कई सारे किसान बैंक पहुंचे और बैंक अधिकारियों को इस बारे में बताया है. साथ ही प्रशासनिक कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय से इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

हालांकि, मनबाजार-1 ब्लॉक के सहकारिता निरीक्षक दिब्येंदु देवघरिया ने कहा है कि बैंक के खाताधारकों से शिकायत मिली है और हम मामले की जांच कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement