Advertisement

ATM Fraud करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 44 एटीएम कार्ड और बाइक की बरामद

बलिया का रहने वाला सुधाकर पांडेय बैंकों में जाकर लोगों को ठगता था. बातों में फंसाकर उनके एटीएम बदल देता था और एटीएम पिन जान लेता था. फिर ट्रांजेक्शन कर लोगों को चूना लगाता था. पुलिस को उसके पास से 44 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. उसे पहले भी ऐसे ही आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

मऊ पुलिस की गिरफ्त में एटीएम कार्ड फ्रॉड करने वाला आरोपी. मऊ पुलिस की गिरफ्त में एटीएम कार्ड फ्रॉड करने वाला आरोपी.
दुर्गाकिंकर सिंह
  • मऊ,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस ने फर्जी एटीएम कार्ड के जरिए ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी बैंक में जाकर पहले रेकी करता था. फिर लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनका एटीएम कार्ड बदल देता था और पिन भी पता कर लेता था. इसके बाद उनके खातों से पैसे निकाल लेता था.

पुलिस ने आरोपी के पास से अलग-अलग बैंकों के 44 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. साथ ही उससे प्रेस का आईकार्ड भी मिला है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी खुद को पत्रकार बताकर पुलिस पर धौंस जमा रहा था. आरोपी बलिया जनपद का रहने वाला है.

Advertisement

मऊ की दक्षिण टोला थाना पुलिस ने बताया कि एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले आरोपी को पकड़ा गया है. वह काफी समय से यहां पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तार युवक का नाम सुधाकर पांडेय है. वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहता है. मूल रूप से बलिया जनपद के रसड़ा के दशरथपुर गांव का रहने वाला है.

आरोपी से बरामद किया गया सामान.

बातों में फंसाकर बदल देता था एटीएम कार्ड

मऊ नगर क्षेत्र के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि सुधाकर बहुत ही शातिर है. वह बैंकों में जाकर पहले तो कम पढ़े-लिखे लोगों को ढूंढता था. जब उसे अपने शिकार मिल जाता था, तो उन्हें अपनी बातों में फंसाता था.

बातों ही बातों में खुद के पास मौजूद फर्जी एटीएम कार्ड से उनके एटीएम कार्ड को बदल देता था. हाल ही में उसने मऊ में एसबीआई बैंक में इसी तरीके के एटीएम कार्ड बदला था. फिर पैसे निकाल कर सोने की अंगूठी खरीदी थी.

Advertisement

यह सब किया गया बरामद

आरोपी के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 44 एटीएम कार्ड, चालीस हजार रुपए नकद, फर्जी प्रेस आईकार्ड, बाइक, सोने को दी अंगूठियां और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

पहले भी हुआ था गिरफ्तार

मऊ पुलिस ने बताया कि आरोपी सुधाकर आदतन अपराधी है. वह पहले भी लोगों को इसी तरह से ठगता आया है. पहले बलिया पुलिस ने उसे ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था. उस समय भी इसके पास से 40 से ज्यादा फर्जी एटीएम कार्ड बरामद हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement