Advertisement

दिल्ली: न्यू ईयर पर महिला को तेजाब फेंकने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के पांडव नगर में न्यू ईयर की रात हुई वारदात में पीड़ित महिला ने दिल्ली पुलिस में शिकायत देते हुए कहा था कि एक लड़के ने उसे कार में खींचने की कोशिश की. वह नए साल की पार्टी साथ में ना मनाने की वजह से उससे गुस्सा था, उसने तेजाब फेंकने की धमकी भी दी. शिकायत में कहा गया था कि युवक ने पीड़िता को जबरन जश्न में शामिल होने के लिए कहा था.

दिल्ली पुलिस (File Photo) दिल्ली पुलिस (File Photo)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

नए साल का जश्न मनाने से इनकार करने पर महिला को तेजाब फेंकने की धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, महिला का आरोप था कि दिल्ली के पांडव नगर में नए साल का जश्न मनाने से इनकार करने पर आरोपी ने उसपर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी.

आरोपी 26 साल का यादवेंद्र यादव वर्तमान में दिल्ली के शास्त्री नगर में रहता है. उसने जयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी से 2018 में बीकॉम किया है. इसके बाद उसने आईपी यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की. हालांकि, उसने यह कोर्स फिलहाल पूरा नहीं किया है. 2017 से आरोपी की पीड़िता से जान पहचान है.

Advertisement

महिला ने दिल्ली पुलिस में दी शिकायत में कहा था कि एक लड़के ने उसे कार में खींचने की कोशिश की. वह नए साल की पार्टी साथ में ना मनाने की वजह से उससे गुस्सा था, उसने तेजाब फेंकने की धमकी भी दी. शिकायत में कहा गया था कि युवक ने पीड़िता को जबरन जश्न में शामिल होने के लिए कहा था.

जब महिला ने शामिल होने से इंकार कर दिया तो युवक ने तेजाब फेंकने की धमकी दी थी. इस मामले में एक राहगीर ने पीसीआर कॉल कर दिया था, जिसके कारण आरोपी भाग निकला था. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

न्यू ईयर की रात में ही दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुई एक वारदात ने इस समय देश भर में सुर्खियां बटोर रखी हैं. दरअसल, दिल्ली के कंझावला सुल्तानपुरी में नए साल के जश्न के बीच पांच लड़कों ने अंजलि नाम की लड़की को कार से 12 किलोमीटर तक घसीटा था, जिसकी वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. लड़की शनिवार-रविवार की दरमियानी रात स्कूटी से घर जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ था.

Advertisement

इस वारदात को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने कृष्ण विहार में शनि बाजार रोड पर एक स्कूटी सवार लड़की का एक्सीडेंट कर दिया था, इससे लड़की गिर गई थी. इसके बाद वे डर की वजह से कंझावला की तरफ भाग गए थे. उन्होंने कार कंझावला रोड पर Jonti village के पास रोकी. वहां जब कार के नीचे स्कूटी वाली लड़की दिखाई दी तो सभी लड़की को वहीं छोड़कर अपने दोस्त आशुतोष के यहां पहुंचे. वहां कार खड़ी करके सभी अपने-अपने घर चले गए.

हादसे के बाद जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा था कि लड़की की लाश बेहद खराब हालत में थी. शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था. रोड पर घसीटने की वजह से लड़की के पैरों की हड्डियां गायब हो गई थीं और ज्यादातर हिस्सा डैमेज था. इसके बाद पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. इस हादसे के बाद डीसीपी ने कहा था कि ये कोई सेक्सुअल असॉल्ट नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement